हिन्द न्यूज़, दीव
संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमण एवं दीव के माननीय प्रशासक प्रफुल पटेल की जनहितकारी सोच एवं सक्षम मार्गदर्शन में सुशासन सप्ताह , 2024 के अंतर्गत दीव जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 22/12/2024 को दीव की जनता के हित में प्रशासन गॉंव की ओर कार्यक्रम का झोलावाड़ी पंचायत में सफल आयोजन किया गया जिसमें पंचायतवासियों ने उत्साहपूर्वक शामिल होते हुए मुहैया कराई जा रही सेवाओं का सहजता से लाभ उठाया।
इसके पूर्व कार्यशाला के आरंभ में अपर जिलाधीश डॉ विवेक कुमार, उप समाहर्ता शिवम मिश्रा, मामलतदार धर्मेश दमणिया, झोलावाड़ी पंचायत की सरपंच श्रीमती मनीषाबेन संजय कुमार, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीमोहन एवं पंचायत के सदस्यगण द्वारा दीप प्राकट्य किया गया । तत्पश्चात सभी पंचायतवासियों का स्वागत किया गया । इसके उपरांत अपर जिलाधीश ने पंचायतवासियों को सुशासन सप्ताह तथा प्रशासन गांव की ओर के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी एवं सभी स्टॉलों पर जाकर ग्रामीणों को मुहैया कराई जा रही सेवाओं का जायजा लिया गया । तदुरांत प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टोलों को पंचायतवासियों के लिए खोल दिया गया ।
जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीणों से बातचीत करते हुए अपर जिलाधीश डॉ विवेक कुमार ने उनकी व्यवहारिक समस्याओं की जानकारी ली और उनके समाधान हेतु अपेक्षित मार्गदर्शन दिया । उन्होंने सेवा प्रदाताओं को ग्रामीणों को त्वरित रूप से सेवायें प्रदान करने हेतु आवश्यक निदेश दिए । इस दौरान ग्रामीणों ने अपर जिलाधीश से अपनी समस्यायें साझा कीं जिनका यथासंभव समाधान किया गया।
ध्यातव्य है कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत दीव जिला के सरकारी कार्यालय जैसे मामलतदार कार्यालय, खंड विकास कार्यालय, शहरी सर्वेक्षण कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, सिविल पंजीकरण कार्यालय, नागरिक आपूर्ति कार्यालय, निर्वाचन प्रकोष्ठ, दादरा टोरेंट पावर लिमिटेड, परिवहन विभाग, लीड बैंक भारतीय स्टेट बैंक, सरल सेवा केन्द्र और मत्स्य विभाग द्वारा अपनी –अपनी सेवाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए । इन स्टॉलों पर दीव की ग्रामीण जनता की समस्याओं को सुना गया और उन्हें दी जा रही सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया । अपेक्षित दस्तावेज उपलब्ध होने पर उनकी समस्याओं का यथासंभव तुरंत समाधान किया गया एवं विभागों से जुड़ी अपेक्षित सेवायें मौके पर ही मुहैया कराई गई।
इसके तहत त्वरित सेवायें प्रदान करते हुए कुछ ग्रामीणों को अपर जिलाधीश डॉ विवेक कुमार, उप समाहर्ता शिवम मिश्रा, मामलतदार धर्मेश दमणिया , झोलावाड़ी पंचायत की सरपंच श्रीमती मनीषाबेन संजय कुमार, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीमोहन द्वारा मौके पर ही राशन कार्ड, डोमीसाइल प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र और लर्निग लाइसेंस आदि वितरित किए गए । प्रशासन गॉंव की ओर कार्यक्रम के तहत झोलावाड़ी पंचायतवासियों को आज कुल 718 सेवायें प्रदान की गईं ।
उल्लेखनीय है कि, जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 19/12/2024 से 24/12/2024 तक सुशासन (गुड गर्वनेंस) सप्ताह मनाया जा रहा है और इस दौरान झोलावाड़ी पंचायत के उपरांत अब ये कार्यक्रम दिनांक 23 दिसम्बर,2024 को दीव नगरपालिका क्षेत्र में झांपागेट, साईं मंदिर के पास में आयोजित किया जायेगा ।
इस अवसर पर दीव जिला प्रशासन द्वारा दीव की ग्रामीण जनता से अपील की गई है कि ये कार्यक्रम माननीय प्रशासक के निर्देशानुसार दीव की ग्रामीण जनता के हित में आयोजित किये जा रहे हैं । अत: अधिक से अधिक संख्या में प्रशासन गॉव की ओर कार्यक्रम के तहत आयोजित सुशासन (गुड गर्वनेंस) सप्ताह में लगाए जानेवाले संबंधित कार्यालयों/विभागों के स्टॉल पर जाकर वे अपनी समस्याओं का मौके पर ही निपटान करायें और प्रदान की जा रही सेवाओं का भरपूर लाभ उठायें।
संवाददाता : विजयलक्ष्मी पंड्या, दीव