राजस्थान मित्र मंडल द्वारा दीव मुक्ति दिन पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

हिन्द न्यूज़, दीव 

     देव को पुर्तगीज शासन से मुक्ति मिले 64 साल पूर्ण होने पर दमन दीव का मुक्ति दिन 19 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है 19 दिसंबर 1961 के दिन पुर्तगीज शासन से दीव दमन गोवा मुक्ति मिली थी उसे उपलक्ष में राजस्थान मित्र मंडल प्रमुख श्रवण सिंह राठौड़ v उपप्रमुख अरुण पांडिया द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

संवाददाता : विजयलक्ष्मी पंड्या दीव

Related posts

Leave a Comment