हिन्द न्यूज़ – बिहार
‘प्रगति यात्रा’ के क्रम में शिवहर जिले में 187 करोड़ रू० की लागत से 231 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। भ्रमण के दौरान पिपराही प्रखंड के मेसौढ़ा ग्राम पंचायत में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। पंचायत सरकार भवन के निर्माण से लोगों को सुविधा होगी और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को भी सहूलियत होगी। इसके अतिरिक्त जीविका भवन का भी उद्घाटन किया।
जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत मनरेगा द्वारा निर्मित तालाब का निरीक्षण किया। तालाब में जीविका दीदियां मछली पालन कर सकेंगी, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृत राशि का चेक भी प्रदान किया।