सरदार बल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती जिले के अक्षयवट राय स्टेडियम से जी ए इन्टर विद्यालय तक पदयात्रा गौरवपूर्ण एव उत्साहपूर्वक निकाला

हिन्द न्यूज़, बिहार 

    सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर वैशाली जिले में अक्षयवट राय स्टेडियम से जीए इंटर विद्यालय, तक एक गौरवपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण पदयात्रा निकाली गयी ।

कार्यक्रम का शुभारंभ वैशाली जिला पदाधिकारी , श्रीमती वर्षा सिंह तथा स्थानीय हाजीपुर विधायक, अवधेश सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया | 

जिला पदाधिकारी वैशाली श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा पदयात्रा में शामिल सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि राष्ट्र के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान अभूतपूर्व एवं अमूल्य रहा है। यह सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती है तथा एक अखंड भारत और श्रेष्ठ भारत के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल का ही यह महत्वपूर्ण योगदान है की अनेकता में एकता की संकल्पना अंगीभूत हो पाया है। जिला पदाधिकारी ने इस पदयात्रा में शामिल सभी लोगों को स्वदेशी आंदोलन की ओर उन्मुख होने के लिए आह्वान किया। उन्होंने आगे कहा कि आइए हम सब मिलकर इस सोने की चिड़िया को और सुंदर और बेहतर बनाएं। यह पदयात्रा 2047 में एक विकसित एवं श्रेष्ठ राष्ट्र के निर्माण में सहायक बने। एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा एक आत्मनिर्भर भारत के संकल्पों को दोहराया तथा यूनिटी इन डाइवर्सिटी का संदेश दिया तथा युवाओं को बढ़-चढ़कर राष्ट्र निर्माण में भाग लेने के लिए प्रेरित किया | 

वहीं दुसरो ओर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि ने कि आज भारत का जो स्वरूप है वह सरदार पटेल की ही देन है । देश को एक सूत्र में पिरोने में उन्होंने जो भूमिका निभाई है वह अविस्मरणीय है । 

जिला पदाधिकारी वैशाली, स्थानीय विधायक एवं गणमान्य अतिथियों के द्वारा द्वारा युवाओं को नशा मुक्ति शपथ एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए शपथ दिलवाया गया एवं संकल्प लिया गया । जिला पदाधिकारी एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों के द्वारा भारत माता एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। 

जिले भर से भारी संख्या में जुटे युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने पूरे कार्यक्रम को उत्साहपूर्ण बना दिया । पदयात्रा के दौरान मार्गभर राष्ट्रीय एकता, सद्भाव व सरदार पटेल के आदशों पर आधारित नारे गूंजते रहे थे। 

युवाओं ने देशभक्ति गीतों और एकता संदेशों के माध्यम से जन-जन तक राष्ट्र निर्माण का का संदेश देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम वंदे मातरम पर प्रस्तुति पेश की । देश रंगीला- रंगीला पर एम सी ई एम कॉलेज की प्रस्तुति, शिक्षा विभाग के शिक्षकों की वंदे मातरम गायन पर प्रस्तुति, बारडोली सत्याग्रह एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवनी पर आधारित नुक्कड़ नाटक जैसे मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन किया गया |

सरदार पटेल के राष्ट्र-एकीकरण और दृढ़ नेतृत्व की भावना को नमन करते हुए राष्ट्रीय एकता के प्रति संकल्प व्यक्त किया गया कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों, युवा समूहों, संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी थी। . 

जिला प्रशासन वैशाली एवं मेरा युवा भारत की टीम द्वारा सुरक्षा, स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था का उचित प्रबंधन किया गया, जिसके कारण कार्यक्रम शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. मेरा युवा भारत द्वारा आयोजित यह पदयात्रा सरदार पटेल के आदर्शों के निमित एक अनुशासन, समर्पण और राष्ट्र प्रेम का जीवंत संदेश लेकर जिले में शक्ति और जनभागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आई है ।

इस मौके पर सभी अपर समाहर्ता , उप विकास आयुक्त ,अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी जिला स्तरी पदाधिकारी, युवा अधिकारी श्वेता सिंह सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार

Related posts

Leave a Comment