हिन्द न्यूज़, बिहार
जिला पदाधिकारी, वैशाली, श्रीमती खाद्य वर्षा सिंह की अध्यक्षता में उद्योग विभाग, बिहार, द्वारा वैशाली जिले में संचालित योजनाएं यथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना की महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई ।
वैशाली जिला अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना अंतर्गत कुल-393 लक्ष्य के विरुद्ध 134 स्वीकृति एवं 88 वितरित, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत कुल 73 लक्ष्य के विरुद्ध 41 स्वीकृत, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत कुल 2048 स्वीकृत एवं 1639 वितरित की गई है।
जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा सभी बैंकर्स को उद्योग विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को 15 नवम्बर.2025 तक शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । इसके साथ ही
जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना प्रथम, द्वितीय, तृतीय किस्त के बीच गैप को कम करते हुए लाभुकों को हैंड होल्डिंग करें । बिहार लघु उद्यमी योजना में प्रशिक्षण पाने वाले शेष लाभुकों का प्रशिक्षण भी ससमय कराने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा जिले की औद्योगिक क्षमता के बारे में विस्तृत चर्चा की गई । उद्यमियों को हर प्रकार की सहायता प्रदान करने हेतु अधिकारियों एवं बैंकर्स को विस्तृत आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में महाप्रबंधक/ परियोजना प्रबंधक/ उद्योग विस्तार पदाधिकारी, जिला उद्योग केंद्र, वैशाली /अग्रणी बैंक प्रबंधक ,सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, वैशाली एवं बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे।
संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार
