हिन्द न्यूज़, गोवा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गोकर्ण मठ के 550 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रभु श्री राम जी की 77 फिट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया।
आज गोवा स्थित श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ में सकल आस्था के केंद्र प्रभु श्री राम की 77 फीट ऊंची भव्य कांस्य प्रतिमा का अनावरण असंख्य सनातनियों की भावना का समेकित अभिनंदन है।
श्री अयोध्या धाम में भव्य श्री राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज के आरोहण के पश्चात गोवा की धरा पर ‘रामत्व’ का यह स्थापत्य प्रतीक है कि ‘नया भारत’ अपने मूल्यों, अपनी आस्था और अपनी सांस्कृतिक धरोहर को नई चेतना के साथ पुनः प्रतिष्ठित कर रहा है। : योगी आदित्यनाथ
