हिन्द न्यूज़, बिहार
चुनाव प्रक्रिया की सफलता का मेरुदंड हैं मतदान पदाधिकारी व कर्मी निष्पक्षता और सजगता से दायित्वों को निभाएँ ।
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव–2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को वैशाली जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थान (कुल – 06 विद्यालय व महाविद्यालयों में)पर 25,727 मतदान पदाधिकारी कर्मियों का 08 दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण आज सफलतापूर्वक संपन्नहुआ। उक्त प्रशिक्षण में सभी पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदानपदाधिकारी, मतदानपदाधिकारी, तृतीय मतदान पदाधिकारी व माइक्रो आब्जर्वर कुल 3,200 पदाधिकारी ,कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के क्रम में उन्हें चुनावी बड़ी की, एवं के व्यावहारिक ज्ञान, समस्त दस्तावेजों का दस्तावेजीकरण, एवं अन्य चुनाव की महत्वपूर्ण कार्यों के साथ-साथ बताया गया कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं दायित्वपूर्ण कार्य है। चुनाव प्रक्रिया की सफलता का आधार क्षेत्रीय स्तर पर कार्यरत पीठासीन पदाधिकारी और सभी सहयोगी पदाधिकारी ही होते हैं। “चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया के शांतिपूर्ण संचालन में पीठासीन पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, तृतीय मतदान पदाधिकारी, माइक्रोऑब्जर्वर, की भूमिका मेरुदंड के समान है। यदि वे अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी व सजगता से निभाएँ, तो चुनाव प्रक्रिया स्वतः ही सफल होगी।
प्रशिक्षण के क्रम में पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, तृतीय मतदान पदाधिकारियों व माइक्रो आब्जर्वर को यह भी निर्देश दिया कि वे चुनावी तैयारियों के हर पहलू पर सूक्ष्म दृष्टि रखें और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
मतदान पदाधिकारी, कर्मियों दोनों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि “चुनाव केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं बल्कि लोकतंत्र का महापर्व है। इसे सफल बनाने में आप सभी की जिम्मेदारी सर्वोपरि है।सभी सजग रहें, सक्रिय रहें और निष्पक्षता बनाए रखते हुए अपनी भूमिका का निर्वहन करें
ज्ञात हो कि उपरोक्त 08 दिवसीय प्रशिक्षण दो पालियों मेंराय वीरेंद्र सिंह महाविद्यालय कुतुबपुर कोठीहाजीपुर, रामबालक राय कॉलेज हाजीपुर, मुल्कजादा सिंह इंटर महाविद्यालय दिग्घी, मध्य विद्यालय अस्तीपुर, हाजीपुर,उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बिशनपुर बालाधारी (चंद्रालय) हाजीपुर, राजकीय मध्य विद्यालय, दिग्घी कलां, हाजीपुर में आयोजित था। जिन्हें निपुण मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार
