लोकसभा हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 14 प्रत्याशियों का नामांकन का पर्चा स्वीकृत – जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा

हिन्द न्यूज़, बिहार

    वैशाली जिले के समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी यशपाल सिंह मीणा ने बताया कि लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर नाम निर्देशन प्राप्ति हेतु अंतिम तिथि 3.5. 2024 तक कुल 22 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। शनिवार को स्क्रुटनी के बाद 8 नामांकन पत्र को अस्वीकृत किया गया और 14 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र को स्वीकृत किया गया। 

उन्होंने आगे कहा कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों में चिराग पासवान (लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास), शशि कुमार (बहुजन समाज पार्टी), शिवचंद्र राम (राष्ट्रीय जनता दल), के नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए। 

रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों में अशोक कुमार (समता पार्टी) धर्मेंद्र कुमार (जनतंत्र आवाज पार्टी), बालेंद्र दास (जनशक्ति जनता दल), राजकुमार पासवान (युवा बिहार सेना), राजेश कुमार रौशन (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया कम्युनिस्ट) के नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए। 

निर्दलीय अभ्यर्थियों में मधुसुधन पासवान, मेघनाथ पासवान, रंधीर कुमार , शैलेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार पासवान तथा हरिवंश पासवान के नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए। इस तरह कुल 14 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए।

नाम वापस लेने का आखिरी तारीख 6 मई है।

उन्होंने आगे प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से पुनः अनुरोध किया कि वे भी वीटीआर बढ़ाने में सहयोगी बने। दो महीने से लगातार चलाए जा रहे स्वीप एक्टिविटीज के हजारों कार्यक्रम से पूरे जिला में चुनाव का एक उत्सवी माहौल तैयार हुआ है। 

उन्होंने कहा कि मीडिया मतदाताओं को बताएं कि इस बार मतदान केंद्रों पर ढेर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। वोटर्स को यह भी बताएं कि वे वोटर पर्ची नहीं रहने पर भी बूथ तक जाए, उन्हें बीएलओ मतदाता सूची से उनका क्रमांक आदि बता देंगे। वे कई वैकल्पिक दस्तावेज यथा आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि के माध्यम से भी वोट कर सकते हैं।

प्रेस कांफ्रेंस में एडीएम श्री विनोद कुमार सिंह, जिला जन संपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार और  एसडीसी अमन कुमार सुमन मौजूद थे।

संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार

Related posts

Leave a Comment