प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने हेतु विभिन्न संसाधन सामग्रियों का वितरण किया

हिन्द न्यूज़, उत्तरप्रदेश

    प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में आयोजित एक कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने हेतु विभिन्न संसाधन सामग्रियों का वितरण किया।

इस अवसर पर राज्यपाल जी ने पूज्य संत श्री रमेश भाई ओझा एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 251 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-स्कूल किट, 338 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गैस कनेक्शन, 338 नॉन-कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में खाना बनाने हेतु बर्तन, 338 इंसीनेटर तथा 05 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत लैपटॉप वितरित किया।

इसके अतिरिक्त राज्यपाल जी ने 144 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कार्यकत्रियों से आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र में कुपोषण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाएं।

उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। इन व्यक्तियों को छह श्रेणियों में सम्मानित किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय की छात्राएं, बाल विकास परियोजना अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, मुख्य सेविकाएं तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां शामिल थीं। इन्हें विभागीय कार्यों, उत्कृष्ट मंच संचालन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन, समाज सेवा तथा अन्य कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। राज्यपाल जी ने सभी पुरस्कृत व्यक्तियों को बधाई देते हुए उनके योगदान की सराहना की और समाज सेवा व बाल विकास के क्षेत्र में उनके प्रयासों को प्रोत्साहित किया। 

कार्यक्रम से पहले राज्यपाल जी ने प्री स्कूल किट्स प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें विभिन्न गीत, नृत्य और नाटक का आयोजन किया गया। इसके अलावा, विश्वविद्यालय की छात्राओं ने विस्तृत भारत की संकल्पना तथा लौह पुरुष सरदार पटेल एवं राष्ट्रीय एकता विषय पर प्रेरणादायक प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में आईसीडीएस की सेवाओं के गुणवत्ता उन्नयन में सीएसआर की भूमिका, चुनौतियां और समाधान पर अपने विचार राज्यपाल जी के सामने प्रस्तुत किया।

Related posts

Leave a Comment