राजभवन में उत्तर प्रदेश सैनिक पुनर्वास निधि प्रबंधन समिति की 51वीं बैठक आयोजित की

हिन्द न्यूज़, उत्तरप्रदेश 

      उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज राजभवन में उत्तर प्रदेश सैनिक पुनर्वास निधि प्रबंधन समिति की 51वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समिति ने राज्यपाल जी से विभिन्न 09 मदों पर विस्तृत चर्चा की। 

बैठक में 50वीं बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की रिपोर्ट, वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट के स्वीकृति, निधि मुख्यालय तथा अटारी प्रक्षेत्र के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लाभ हानि खातों एवं बैलेंस शीट के अनुमोदन, विभिन्न श्रेणी के पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति, उत्तर प्रदेश सैनिक पुनर्वास निधि में सी0पी0एफ0 व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई।

 राज्यपाल जी ने बैठक में टेक्सटाइल पार्क की परियोजना के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग से परियोजना में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को सेवायोजन में प्राथमिकता व आरक्षण तथा प्रशिक्षण प्रदान किये जाएं। उन्होंने कहा कि गुजरात के सूरत के डायमंड टेक्सटाइल पार्क का अवलोकन कर उसके तर्ज पर परियोजना का निर्माण करें।

उन्होंने उ0प्र0 सैनिक पुनर्वास निधि की टी0सी0एल0 कालोनी, सरोजनीनगर, लखनऊ की भूमि का सीमांकन व भूमि की कीमत का मूल्यांकन कराने के निर्देश दिये। इसके साथ-साथ उन्होंने अतिरिक्त सैनिक स्कूल खोलने, हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध कराने व ग्राम गहरू की भूमि के सीमांकन एवं सरहदबन्दी करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने अदालत में श्रम संबंधी व अन्य विभिन्न लंबित वादों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सैनिक पुनर्वास निधि में सी0पी0एफ व्यवस्था लागू किये जाने की अधिसूचना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।

Related posts

Leave a Comment