वैशाली ज़िला पदाधिकारी यशपाल सिंह मीणा के निर्देश पर खनन विभाग, पुलिस और अनुमंडल पदाधिकारी के साथ करवाई में, अवैध बालु लोड 06 वाहन जब्त, 02 गिरफ्तार

हिन्द न्यूज़, बिहार 

 वैशाली ज़िलाधिकारी, यशपाल सिंह मीणा के निर्देशानुसार जिले मे बालु के अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई किया जा रहा है,l 

शनिवार के रात्री मे वैशाली प्रशासन और सोनपुर प्रशासन ने अवैध बालु के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई किया गया । गंगा ब्रीज , सोनपुर थाना, खान निरीक्षक, खनिज विकास पदाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी ने महात्मा गाँधी सेतु पुल के निचे तेरसिया सबलपुर दीआरा मे बालु के अवैध खनन, परिवहन पर नकेल कसने के लिए कारवाई किया l जिसमे संलिप्त तीन हाइवा, एक ट्रेक्टर को जब्त कर गंगाब्रीज थाना मे लगाया गया है l साथ ही मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर गंगा ब्रीज थाना को सुपुर्द किया गया l

उक्त जब्त वाहनों मे से शिव महिमा रोड लाइन्स एवं परमेश्वर इंटरप्राइजेज मार्का का गाड़ी शामिल है l

सभी जब्त वाहनों के मालिक चालक एवं उसके सहयोगी के विरुद्ध कानूनी करवाई की जा रही है ।l

वहीँ दुसरी ओर शुक्रवार को अहले सुबह अनजान पीर स्थान पर बालु के अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई में दो बिना चालान बालु ओवरलोड ट्रेक्टर को खान निरीक्षक को एवं खनिज विकास पदाधिकारी के द्वारा जब्त कर नगर थाना को हस्तगत कराया, जिसमें एक लाख सात हजार जुर्माना अधिरोपित किया गया है,l ज़िला पदाधिकारी द्वारा नियमित से लघु खनिज बालु के अवैध कारोबार के विरुद्ध करवाई हेतु निर्देशित किया जाता रहा है l

संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार

Related posts

Leave a Comment