हिन्द न्यूज़, मथुरा
“बाला जी के संग बाँके बिहारी मिलन समारोह का भव्य शुभारंभ! वृंदावन की आलौकिक धरा पर संतसमाज, महात्माओं और लाखों सनातनियों की दिव्य उपस्थिति में पूज्य सरकार ने मंगलाचरण किया। भक्तिमय पदयात्रा, जयघोष, हरिद्वनि और आध्यात्मिक ऊर्जा से वातावरण गूंज उठा। सनातन एकता, धर्म-सम्मान और भक्ति-पथ पर चलने का प्रेरक संदेश देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत ऐतिहासिक बनी। लाखों भक्तों के हृदय में भक्ति की नई लौ जली — यही सनातन की शक्ति है, यही सनातन का उदय है।”
