आंतरिक संसाधन की समीक्षात्मक बैठक में विभागावार राजस्व की लक्ष्य प्राप्ति की जानकारी ली – जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा

हिन्द न्यूज, बिहार

         वैशाली समाहरणालय सभागार हाजीपुर के प्रांगण में शनिवार को आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक कर विभागवार राजस्व के लक्ष्य प्राप्ति की जानकारी जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा ने प्राप्त की गई है । इससे संबंधित सभी पदाधिकारियों को अवित्तीय वर्ष के शेष बचे अवधि में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक में वाणिज्य कर विभाग के राज्य कर संयुक्त आयुक्त ने कहा कि निर्धारित वार्षिक लक्ष्य का अभी तक 101% राजस्व की उपलब्धि अर्जित की गई है ।जबकि वर्तमान माह के लिए यह उपलब्धि लक्ष्य का 108% रही है। राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी ने कहा कि निर्धारित वार्षिक लक्ष्य फरवरी माह में ही प्राप्त कर लिया जाएगा। खनन, वन, मत्स्य और सहकारिता विभाग के पदाधिकारी के द्वारा मार्च माह में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का आश्वासन दिया गया। जिला अवर निबंधन पदाधिकारी ने कहा कि हाजीपुर निबंधन कार्यालय द्वारा अभी तक लक्ष्य का 75% राजस्व प्राप्त किया गया है ।जबकि महुआ, महनार एवं लालगंज रजिस्ट्री कार्यालय द्वारा लगभग 99% प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि जिला के सभी पांचो हाजीपुर ,महुआ, महनार ,लालगंज एवं पातेपुर रजिस्ट्री ऑफिस में प्राइवेट आदमी नहीं रखने और डीड तैयार करने वाले लाइसेंस धारी कातिवों को पहचान पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि बिना आईडी के कातिब नहीं रहेंगे। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीसीएलआर को प्रत्येक माह रेण्डम जांच करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा बैठक में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों के कार्यकलापों की समीक्षा की गई। जिला पीजीआरओ के द्वारा बताया गया कि फरवरी माह में अभी तक जिला कार्यालय में 147 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें 70 का निष्पादन कर दिया गया है वही हाजीपुर अनुमंडल में 1234 के विरुद्ध 134, महुआ अनुमंडल में 800 के विरुद्ध के विरुद्ध 100 तथा महनार अनुमंडल में 519 आवेदनों के विरुद्ध 44 का निष्पादन किया है।जिलाधिकारी के पूछने पर बताया गया कि अधिकांश आवेदन अतिक्रमण एवं दाखिल खारिज से संबंधित रहते हैं। जिलाधिकारी के द्वारा आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण निष्पादन करने का निर्देश दिया गया

संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार

Related posts

Leave a Comment