हिन्द न्यूज़, दीव
दीव के बुचरवाडा स्थित सरकारीउच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दादरा और नगर हवेली तथा दमण और दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय आपदा मोचन दल वडोदरा के द्वारा ‘विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय आपदा मोचन दल के इंस्पेक्टर अमितकुमार जाखड ने बताया कि स्कूल महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचा है, जिसे भविष्य के नागरिकों को तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रभावी शिक्षण और सीखने के लिए एक सुरक्षित और संरक्षित वातावरण एक शर्त है। इसलिए आपदाओं के दौरान बच्चों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक है। स्कूली बच्चों से जुड़ी हाल की त्रासदियों के मद्देनजर, जैसे कुंभकोणम अग्नि त्रासदी, डबवाली अग्नि घटना और दुनिया भर में भूकंप, जहाँ असुरक्षित स्कूल भवनों के कारण स्कूली बच्चे प्रभावित हुए थे। यह अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है कि बच्चों की सुरक्षा पर उचित ध्यान दिया जाए, इस प्रकार स्कूलों को सुरक्षित बनाना आपात स्थितियों के दौरान निकासी केंद्रों के रूप में उनके दोहरे उपयोग का उद्देश्य भी पूरा करता है।
कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय केआचार्य आरीफ लाखावाला ने सभी का शाब्दिक स्वागत किया और कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ शिक्षक मनीष स्मार्ट नें राष्ट्रीय आपदा मोचन दल के इंसपेकटर अमितकुमार जाखड़, एएसआई अभिषेक पांडे और दल के सभी सदस्यों को देश की आपदा स्थिति के संकटमोचन कहकर विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये धन्यवाद ज्ञापन किया । विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम में सभी शैक्षिक स्टाफ और बडी संख्या में विद्यार्थियों कि उपस्थिति रहि ।
संवाददाता : विजयलक्ष्मी पंड्या दीव