वैशाली गढ़ में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप का निरीक्षण किया सितंबर तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

, बिहार सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को वैशाली जिले के वैशाली गढ़ पर निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप का निरीक्षण किया। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप के निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी दी ।      मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय के जन सम्पर्क से जारी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है कि निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप के निर्माण कार्य में तेजी लायें और इसे सितंबर तक पूरा करें। उन्होंने आगे कहा कि जिलाधिकारी यशपाल सिंह भी सतत् निगरानी करते रहें। निर्माण कार्य हेतु में पत्थर मिलने में हो रही कठिनाई के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से निर्माण एजेंसी को पत्थर उपलब्ध कराने में सहयोग करें। उन्होंने आगे कहा कि बुद्ध स्तूप कलश का निर्माण कार्य भी बेहतर ढंग से और तेजी से करायें । प्रांगण में अच्छे ढ़ंग से वाटर बॉडी का निर्माण करायें। बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप निर्माण कार्य पूर्ण होने पर यहां पर बाहर से और पर्यटक आयेंगे। बोधगया और राजगीर आने वाले श्रद्धालु भी यहां आयेंगे। यहां पहुंचने के लिए आवागमन को भी बेहतर किया जा रहा है। ताकि आसानी से कम समय में पर्यटक पहुंच सकें। वैशाली एतिहासिक एवं पौराणिक जगह है।यही से बौद्ध संघ में महिलाओं का प्रवेश मिला था और बाद में बड़ी संख्या में बौद्ध धर्म में महिलाएं जुड़ने लगी। यहां पर अधिक से अधिक संख्या में पर्यटक के आने रोजगार बढ़ेगा। प्रांगण के अन्दर रास्ता का निर्माण कार्य ठीक से करायें। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव श्रीमती बन्दना प्रेयसी ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से वहां प्रदर्श योजना के संबंधित जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि बौद्ध जीवन से संबंधित घटनाओं और बौद्ध धर्म से जुड़े प्रसंगों को यहां दर्शाया जायेगा। इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी,कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री जीतेन्द्र कुमार राय, वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी , मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव बन्दना प्रेयसी,भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह , कलां संस्कृति एवं युवा विभाग के अवर सचिव दीपक आनंद, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा, पटना जिलाधिकारी चन्द्रेश्वर सिंह, वैशाली जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा , पटना वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो, वैशाली पुलिस अधिक्षक मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारीगण एवं निर्माण से जुड़े एजेंसी के अधिकारीगण उपस्थित थे। संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार

Related posts

Leave a Comment