हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से मेरे परिवार का अटुट रिस्ता है। जिसे भुला नहीं जा सकता है – केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस

हिन्द न्यूज़, बिहार

हाजीपुर लोकसभा के सासंद सह केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने संबोधित करते हुए कहा कि 1977 से हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से मेरे परिवार का अटुट रिस्ता है। जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। मैं उन रिश्तों को कायम रखुंगा। मेरे बड़े भाई स्व राम विलास पासवान को हाजीपुर की जनता ने गिनिज बुक में नाम दर्ज करा देश में गौरवान्वित कराने काम किया है । उसे हम कभी भुला नहीं पायेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर को केन्द्रीय मंत्री स्व. पासवान ने हाजीपुर को हमेशा मां की तरह मानकर सींचने का काम किया था। उन्होंने अपने जीवन काल में अपने सफेद कपड़ा में दाग नहीं लगने दिया। मैं भी हाजीपुर संसदीय क्षेत्र की जनता से वादा करता हूं कि मैं अपने राजनीतिक जीवन में जब तक जिन्दा हुं तब तक दाग नहीं लगने दुंगा। उक्त बातें सोमवार को चेहराकला प्रखंड अंतर्गत चेहराकलां पंचायत के चेहराकलां गांव स्थित निराला चौक के समीप जगदम्बा स्थान पोखर पर पंचायत सरकार भवन का आधार शिला रखते हुए संबोधन के माध्यम से उपस्थित लोगों से कहीं।

इस मौके पर बिहार विधान पार्षद शशिभूषण राय ने अपने संबोधन में कहा कि विकास की गति तेज कर दबे कुचले सुदुर ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को एक साथ चलने की प्रक्रिया अपनाते हुए मुहिम और तेज करना ही हमारा लक्ष्य है।

इस मौके पर स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रौशन ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण होने से पंचायत के लोगों का अपने घर में सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। जबकि स्थानीय मुखिया ब्रह्मदेव राय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेहराकलां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालसेहान में परिणत करने पर नाराज़गी जताते हुए । केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस से गंभीरता पूर्वक पहल करने मांग की है।

इस मौके पर प्रदेश महासचिव कामेश्वर प्रसाद सिंह, धनश्याम कुमार दाहा, मनोज कुमार, महिला प्रदेश महासचिव नीलम कुशवाहा, सुमित्रा देवी, विभा देवी, काजल कुमारी, ममता कुमारी, हुलास राय, अरविंद भगत, हिमाचल कुमार, नंदकिशोर राय, ब्रजेश कुमार, शंभु शरण राय, राकेश कुमार, उपेन्द्र साह, राजु साह, रतन पासवान, मो जब्बार, सरफराज, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार

Related posts

Leave a Comment