हिन्द न्यूज़, बिहार
वैशाली जिले में पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग से संबंधित एक दिवसीय प्रखंड अंचल स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का शुभारंभ जिला कृषि कार्यालय, वैशाली के सभागार में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अरविन्द कुमार एवं जिला कृषि पदाधिकारी डॉ वेद नारायण सिंह, वैशाली द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अरविन्द कुमार द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि सांख्यिकी आँकड़े से ही सरकार के नीति निर्धारण में काफी अधिक महत्व है। अतः आँकड़ो का ससमय संग्रहण एवं प्रेषण आवश्यक है। विलम्ब से प्राप्त आँकड़ो की महत्ता प्रायः समाप्त हो जाती है। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत फसल कटनी प्रयोग के संपादन हेतु प्रयोग किये जाने वाले ऐप से सावधानीपूर्वक काम करने का निर्देश दिया गया, ताकि फसल कटनी संबंधित प्रतिवेदन ससमय एवं शुद्ध पेयजल आँकड़े उपलब्ध हो सके।
प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, चेहराकलां जय प्रकाश प्रसाद द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत फसल कटनी प्रयोग से संबंधित विस्तृत जानकारियाँ यथा- प्लॉट चयन, प्रपत्र भरने तथा नई तकनिको इत्यादि एवं इसके प्रयोग की विधि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। उक्त प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला में प्रथम दिवस में प्रखंडो यया-गोरौल, चेहराकला, राघोपुर, वैशाली, भगवानपुर, देसरी, बिदुपुर, महनार एवं राजापाकर के उपस्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार इत्यादि ने भाग लिया।
संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार