52 वां विजय दिवस समारोह वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ द्वारा धुमधाम से मनाया

हिन्द न्यूज़, बिहार 

 वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ के द्वारा 52 वा 1971 विजय दिवस समारोह कुशवाहा आश्रम एसडीओ रोड हाजीपुर में मनाया गया। कार्यक्रम में जिला के बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, तथा उनके परिजनों ने भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन महासचिव सुमन कुमार ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार, अपर जिलाधिकारी विनोद कुमार सिंह, कमांडर बीपी सिंह, गांधी स्मारक पुस्तकालय ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र राकेश, एसके सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया। उसके बाद सभीउपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाया। उसके बाद युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के याद में 2 मिनट का मौन रखा गया। उसके बाद संघ के अध्यक्ष रामनरेश सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ के डायरी कैलेंडर और स्मारिका का विमोचन अतिथियों ने किया। इसके बाद संघ के संगठन सचिव राजा कुंवर ने संघ के पूरे वर्ष की गतिविधियों पर प्रतिवेदन पेश किया। इसके बाद 1971 युद्ध में भाग लिए 151 पूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों कोसम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि नगर परिषद की सभापति संगीता कुमारी ने बताया कि सैनिक देश और समाज की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने बताया की सैनिक जगाता है तभी देश सोता है। जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीना ने बताया ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से देश अपने सपूतों को श्रद्धांजलि देता है। उन्होंने आगे कहा कि कैसे कार्यक्रम और ज्यादा व्यापक रूप में मनाया जाने चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व सैनिक और सैनिक उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।इस अवसर पर डॉ शैलेंद्र राकेश ने कहा कि वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता के बीच देशभक्ति का संचार करती है तथा समाज के अन्य लोगों को भी ऐसे कार्यक्रम में बढ़चढके भाग लेना चाहिए । इस अवसर पर सब की आंखें भर आई जब जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा ने शहीद जय किशोर सिंह के पिता राज कपूर सिंह को सम्मानित कियाकार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संघ के हाजीपुर प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण रजक ने किया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य प्रमुख पूर्वसैनिक थे जेपीएन सिंह, विमल यादव, राजीव कुमार, शिव चंद्र सिंह, शिवनाथ शर्मा, रघुनाथ शर्मा, रामजन्म सिंह, मुकेश कुमार सिंह, शंभू राय, मुन्ना कुमार, राजेश झा, के के सिंह,रामचंद्र ठाकुर,आरपी सिंह,सनोज कुमार सिंह,अनिल कुमार यादव,दीपक कुमार,अश्वनी कुमार, संजय राय, सुबोध कुमार सुशील, एनपी सिंह, सद्गुरु सारण, मनोज कुमार, हरिनाथ सिंह, जहांगीर आलम, अमोद कुमार पंडित, एसपी यादव, मणि कुमार मार्तंड, सुरेंद्र रजक, गौरी शंकर सिंह, फूल बाबू सिंह,मोहम्मद अजीज अंसारी, शिव वचन देवी, पनाकिया देवी, रामनाथ शुक्ला, रमेश कुमार, नांटू पांडे।बजरंगीसिंह, आरके तिवारी अकेशकुमार, विनोद सिंह इत्यादि।

संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार

Related posts

Leave a Comment