हिन्द न्यूज़, नयी दिल्ली
नयी दिल्ली में स्वामी विवेकानंदजी के जन्मदिन के अवसर पर 12 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए गुजरात के 45 युवाओं का चयन हुआ है। राजभवन में गुजरात के इन तेजस्वी युवाओं से मुलाकात की और उन्हें अभिनंदन-शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी वर्ष 2047 तक विकसित भारत निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं। विकसित भारत का सबसे ज्यादा लाभ युवापीढ़ी और उनकी संतानों को मिलेगा। विश्व में भारत का गौरव बढ़े, भारत विश्वगुरु के तौर पर पुन:स्थापित हो, इसके लिए युवाओं को अपनी अनुपम प्रतिभा को जागृत कर देश के विकास में योगदान देने की आवश्यकता है।
गुजरात को अनेकों में एक ऐसे ही नहीं कहा जाता, गुजरात का युवा प्रतिभाशाली है। गुजरात के युवा अपनी निपुणता और प्रत्युत्पन्नमति का परिचय देश के अन्य युवाओं को करवाएं, ‘विकसित भारत’ के लिए योगदान दें।गुजरात के युवाओं का चिंतन देश के अन्य युवाओं का चिंतन बने, युवा गुजरात का नाम और ज्यादा रौशन करें, ऐसी मंगल कामनाओं के साथ नयी दिल्ली संवाद के लिए बधाई।