हिन्द न्यूज़, बिहार
वैशाली जिला जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार के द्वारा ऊर्जा विभाग द्वारा संचालित हर घर बिजली, पृथक कृषि फीडर, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबद्ध योजना तथा जल संसाधन एवं लघु जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजना हर खेत तक सिंचाई का पानी, सिंचाई सुविधाओं का विकास, नहारी योजना सहित अन्य योजनाओं के समीक्षा की गई।
कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल हाजीपुर ने बताया कि हाजीपुर प्रमंडल अंतर्गत कुल 250092 विद्युत उपभोक्ता है। नवंबर माह में 224751 का बिलिंग किया गया है। प्रतिदिन 9700 का बिलिंग लक्ष्य रखा गया है। नवंबर माह में 85 प्रतिशत बिलिंग किया गया है जिसके विरुद्ध 82 प्रतिशत का कलेक्शन प्राप्त हुआ है। अभी दिसंबर माह का बिलिंग किया जा रहा है। हाजीपुर शहरी क्षेत्र में 47460 बिजली उपभोक्ता हैं जिसमें 23367 स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है वहीं महनार नगर क्षेत्र में 6230 बिजली उपभोक्ता है जिसके विरुद्ध 4819 स्मार्ट मीटर लगाया गया है।
उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार के द्वारा बैठक में बड़े बकायदाओं को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक माह शत प्रतिशत बिलिंग किया जाए।बिलिंग सही हो इसका ध्यान रखा जाए और कहीं से शिकायत आए तो तुरंत जांच कर निष्पादन किया जाए।
कार्यपालक अभियंता तिरहुत नहर प्रमंडल हाजीपुर के द्वारा बताया गया कि जल संसाधन विभाग में अंतर्गत तिरहुत नहर प्रमंडल हाजीपुर के द्वारा हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम में दो योजना प्रारंभ होने वाली है। इन योजनाओं से मुजफ्फरपुर जिला का कुढ़नी एवं वैशाली जिला का गोरौल प्रखंड के कृषकों को रबी एवं खरीफ सिंचाई अवधि में फसलों को उपजाने एवं पटवन में सहायता मिलेगी।
वर्तमान में प्रमंडल अंतर्गत मल्लिकपुर शाखा नहर एवं मिश्रित प्रणालियों से रबी फसलों की सिंचाई की जा रही है। रबी सिंचाई के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नहरों में जल स्राव लगातार प्रवाहित हो रहा है। ताकि अधिक से अधिक खेतों का पटवन हो सके। उक्त लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्यपालक अभियंता तिरहुत नहर प्रमंडल हाजीपुर के नेतृत्व में सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंताओं द्वारा लगातार नहरों का निरीक्षण किया जा रहा है।
संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार