हिन्द न्यूज़, गांधीनगर
‘विजन विकसित गुजरात का, मिशन जन कल्याण का’ की प्रतिबद्धता दर्शाने वाला बजट : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
• 50 हजार करोड़ रुपए का विकसित गुजरात फंड • इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने वाले महत्वपूर्ण प्रावधान
• दो नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे : नमोशक्ति एक्सप्रेस-वे तथा सोमनाथ-द्वारका एक्सप्रेस-वे एवं 12 नए हाईस्पीड कॉरिडोर विकसित किए जाएंगे, दाहोद में नए हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा
• वर्ल्ड क्लास सिटी डेवलपमेंट को गति देने के लिए वर्ष 2025 को शहरी विकास वर्ष के रूप में मनाया जाएगा : शहरी विकास के बजट में 40 प्रतिशत की वृद्धि, नई महानगर पालिकाओं के ढाँचागत विकास के लिए वित्तीय आवंटन
• गरीबों को आवास के लिए पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में दी जाने वाली सहायता 1.70 लाख रुपए की गई
• आदिजाति कल्याण के लिए वनबंधु कल्याण योजना अंतर्गत इस वर्ष 30 हजार करोड़ रुपए की राशि आवंटित की जाएगी
• राज्य के मत्स्योद्योग के विकास के लिए अभूतपूर्व 1622 करोड़ रुपए का पैकेज घोषित
• बच्चों के पोषण के लिए 8460 करोड़ रुपए का बजट आवंटन