शत-प्रतिशत मतदाताओ को मतदान के लिए सुनिश्चित करायें

हिन्द न्यूज़, बिहार 

     जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा लोकसभा में निर्वाचन 2024 के अवसर पर निर्वाचन में मतदाताओं का शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु उजियारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत पातेपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी पंचायत/ नगर पंचायतो में सभी बीएलओ, सेक्टर पदाधिकारी, सेविका,जीविका दीदी,आशा, विकास मित्र, किसान सलाहकार एवं मतदान केंद्र से टैग कर्मियों के द्वारा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी का मतदाताओं से अपील पर्ची का वितरण किया गया | जिसका मॉनिटरिंग पंचायतवार प्रतिनियुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारिओं, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद द्वारा किया गया।

भ्रमण के क्रम में माइकिंग द्वारा मतदान तिथि एवं समय, मतदाता पहचान हेतु 12 वैकल्पिक दस्तावेज तथा मतदान केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया | साथ ही कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई |

जीविका द्वारा अंधवाड़ा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस आयोजन में काफी संख्या में जीविका दीदियों, जीविका से जुड़े अन्य सदस्यों, एवं आम जनों ने भाग लिया | इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी महुआ ने भी भाग लिया | उप विकास आयुक्त ने उपस्थित सभी जीविका दीदियों एवं आमजनों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों को मतदान के दिन मतदान हेतु मतदान केंद्र साथ ले जाने की अपील की। उपस्थित सभी आम जनों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया | नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आर. एन. कॉलेज हाजीपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत पेंटिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं उत्कृष्ट पेंटिंग बनाने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया तथा उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर आम जनों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया |

संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार


Advt.

 

Related posts

Leave a Comment