हिन्द न्यूज़, अयोध्या
अयोध्या एक दिव्य और ऐतिहासिक क्षण की प्रतीक्षा में है।
श्रद्धा, भक्ति और आत्मिक गौरव से भरा यह पावन अवसर हृदय को भाव-विभोर कर देने वाला होगा।
25 नवंबर 2025, विवाह पंचमी के शुभ पर्व पर, अयोध्या की पावन राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की पूर्णता का आलोक फैलेगा और मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की चरण वंदना करते हुए लाखों भक्तों की आस्था का प्रतीक स्वरूप ध्वजारोहण संपन्न होगा।
इस दिव्य उत्सव के साक्षी बनने का सौभाग्य लाखों श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा। जहां भक्ति उमड़ेगी, आस्था बहेगी और अयोध्या एक बार फिर दिव्य चेतना से आलोकित होगी।
