दीव में दमण-दीव का 64वां मुक्ति दिवस उत्‍साहपूर्वक मनाया

हिन्द न्यूज़, दीव

     उल्‍लेखनीय है कि दिनांक 19/12/2024 को दीव में दमण-दीव का 64वां मुक्ति दिवस उत्‍साहपूर्वक मनाया गया । इस ऐतिहासिक अवसर पर कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि, माननीय समाहर्ता एवं जिलाधीश ,दीव श्री राहुल देव बूरा ने ध्‍वजारोहण करते हुए दीव के नागरिकों को मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं दीं । ज्ञात हो कि यह प्रदेश दिनांक 19 दिसम्‍बर, 1961 में पुर्तगाली शासन से मुक्त हुआ था।

कार्यक्रम के आरंभ में समाहर्ता एवं जिलाधीश, दीव राहुल देव बूरा ने प्रदेश की मुक्ति हेतु अपने प्राणों की आहूति देने-वाले वीर शहीदों को अंत:करण से याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की । प्रदेश के विकास की चर्चा करते हुए समाहर्ता एवं जिलाधीश ,दीव श्री राहुल देव बूरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में माननीय प्रशासक प्रफुल पटेल जी के सक्षम नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश में विकास के अनेक कार्य किए गए हैं, अनेक योजनाएं लागू की जा रही हैं और अनेक उल्‍लेखनीय उपलब्धियां ‍हासिल की गई हैं । उन्‍होंने यह भी कहा कि माननीय प्रशासक प्रफुल पटेल जी के सक्षम नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में संघ प्रदेश प्रशासन प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हर स्तर पर संपूर्ण पारदर्शिता एवं समर्पण के साथ विकास कार्यों को क्रियान्वित किया जा रहा है।

प्रदेश में हो रहे सर्वांगीण विकास और व्‍यापक सकारात्‍मक बदलाव की चर्चा करते हुए दीव समाहर्ता ने यह विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि आने वाले समय में संघ प्रदेश दीव देश में विकास का एक अनुकरणीय मॉडल बनकर उभरेगा और देश –विदेश के सैलानियों के लिए पर्यटन के एक आकर्षक केंद्र के रूप में अपनी पहचान कायम करेगा । समाहर्ता एवं जिलाधीश ,दीव राहुल देव बूरा ने विकास के सभी कार्यों में प्रदेश के जनप्रतिनिधियों व गणमान्‍य नागरिकों के सक्रिय सहयोग के लिए आभार व्‍यक्‍त किया ।

इस अवसर पर समाहर्ता एवं जिलाधीश ,दीव सहित दीव के पुलिस अधीक्षक, सचिन यादव, अपर जिलाधीश डॉ. विवेक कुमार, उप-समाहर्ता श्री शिवम मिश्रा, दीव नगरपालिका प्रमुख श्रीमती हेमलता सोलंकी, दीव जिला पंचायत प्रमुख रामजी भीखा, उप प्रभागीय पुलिस अधिकारी राहुल बलहारा, मामलतदार, धर्मेश दमणिया, समाहर्तालय अधीक्षक डी.बी. आहिर, भारतीय तटरक्षक के अधिकारीगण, दीव नगरपालिका तथा जिला पंचायत के पार्षदगण, जन प्रतिनिधिगण, सरकारी अधिकारीगण व कर्मचारीगण, मीडियाकर्मी एवं आम नागरिक उपस्थित रहे ।

 

Related posts

Leave a Comment