दीव में तिरंगा यात्रा महोत्‍सव के संदर्भ में आयोजन

हिन्द न्यूज़, दीव

     मान. समाहर्ता, दीव की अध्‍यक्षता में समाहर्तालय सभागार में तिरंगा यात्रा महोत्‍सव आयोजित किये जाने के बारे में एक बैठक बुलाई गई जिसमें समाहर्ता भानु प्रभा, अपर जिलाधीश डॉ. विवेक कुमार, उप-समाहर्ता श्री शिवम मिश्रा, जिला पंचायत प्रमुख श्री रामजी भीखा, दीव नगरपालिका प्रमुख हेम लता सोलंकी, जिला पंचायत उप-प्रमुख लक्ष्‍मीबाई मोहन, मामलतदार धर्मेश दमणिया, स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी कासिम सुलतान, जिला शिक्षा अधिकार आर. के. सिंह सहित प्रशासन के सभी कार्यालयों के कार्यालयाध्‍यक्ष तथा जनप्रतिनिधि एवं पार्षद उपस्थित रहे । ज्ञात हो कि तिरंगा यात्रा महोत्‍सव दिनांक 12 से 15 अगस्‍त, 2024 तक दीव के विभिन्‍न स्‍थलों पर धूम-धाम से मनाया जायेगा ।

इस बैठक में तिरंगा यात्रा महोत्‍सव के दीव सफल आयोजन के उपायों के बारे में चर्चा की गई । इसके अंतर्गत स्‍थानीय लीडरों, स्‍कूलों, कॉलेजों, संगठनों एवं नागरिेकों को शामिल करते हुए तिरंगा यात्रा, देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए देशभक्ति गीतों के साथ संगीत कार्य‍क्रम, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, वीरों, स्‍वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिवारों को शामिल करते हुए सम्‍मानित करने तथा शहीदों को श्रद्धां‍जली देने के लिए स्‍थानीय कार्यक्रमों का आयोजन, हिन्‍दी एवं अंग्रेजी भाषा में नागरिकों को तिरंगा की शपथ उपलब्‍ध कराते हुए शपथ दिलाना, तिरंगा कार्यक्रम स्‍थलों पर कैनवस लगवाना जहां आम नागरिक स्‍थानीय भाषा में हर-हर तिरंगा अथवा जय हिंद लिख सके । इसके साथ ही पोठियादादा डायनासोर पार्क से नागवा बीच तक विशाल मानव श्रृंखला बनाई जायेगी ।

 दीव प्रशासन की ओर से सभी जनप्रतिनिधिओं को अनुरोध किेया गया है कि वे बड़ी संख्‍या में नागरिकों को इस कार्यक्रम से जोडें और देशभक्ति की भावना को जगाते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनायें ।

संवाददाता : विजयलक्ष्मी पंड्या, दीव


https://hindnews.in/?p=42757

રાજકોટ ખાતે “પત્રકાર રત્ન એકસેલન્સ એવોર્ડ – ૨૦૨૪” નો ભવ્ય કાર્યક્રમ યોજાયો

Related posts

Leave a Comment