यातायात नियंत्रण में गवर्नमेंट कॉलेज, दीव के एन.एस.एस स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान

हिन्द न्यूज़, दीव 

      खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा चलाई गयी मुहीम ‘Diwali with My Bharat’ के अंतर्गत दिनांक 28 से 29 अक्टूबर तक राजकीय महाविद्यालय, दीव के एन.एस.एस के स्वयंसेवक जिन्होंने ट्रैफिक पुलिस से ट्रैफिक संबंधी ट्रेनिंग प्राप्त की थी, उन्होंने दीव पुलिस के SDPO श्री राहुल बल्हारा, ट्रैफिक इंचार्ज श्री रमेश गामित (PI) के मार्गदर्शन के अनुसार ट्रैफिक हेड कांस्टेबल श्री अरविंद बारिया तथा अन्य स्टाफ के साथ मिलकर ट्रैफिक नियंत्रण करने में घोघला, दीव ब्रीज और नागवा सर्कल चौकी पॉइंट पर अपनी सेवा भी प्रदान की उसके साथ-साथ यातायात संबंधी नियमों के उल्लंघन करने पर लगने वाली धाराओं की कार्य स्थल पर जानकारी दी। 

    उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन डॉ. विवेक कुमार, प्राचार्य, गवर्नमेंट कॉलेज; डॉ. कमल कुमार कर, सहायक कार्यक्रम सलाहकार, एन.एस.एस क्षेत्रीय निदेशालय, अहमदाबाद; राज्य एन.एस.एस अधिकारी गौरांग वोरा के मार्गदर्शन में पूरा किया गया। कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कोकिला डाभी ने किया। जिसमें डॉ. हिनाबा झाला, डॉ. विरल पटेल एवं डॉ. नयन बोघरा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related posts

Leave a Comment