हिन्द न्यूज़, बिहार
मध्य निषेध विभाग एवं जिला प्रशासन वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में वैशाली जिला समाहरणालय सभागार में नशा मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी की अध्यक्षता अपर समाहर्ता श विनोद कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं समाहरणालय संवर्ग के कर्मीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत कर रहे मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के संबोधन का लाइव प्रसारण वैशाली समाहरणालय सभागार में कराया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता ने कहा कि वैशाली को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान के तहत हाल ही में मैराथन दौड़ कराया गया है। नशा न केवल व्यक्ति बल्कि पूरे परिवार और समाज को कमजोर बनाता है। लोगों को नशा-पान से दूरी बनानी चाहिए। बिहार राज्य में शराब बंदी लागू है सभी लोगों को कठोरता से इसे मानना होगा। उन्होंने कहा कि नशाबंदी का समर्थन करने के लिए सभी लोग आगे बढ़े और वैशाली जिला को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें।
संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार