वैशाली जिलाधिकारी ने की सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

हिन्द न्यूज़, बिहार 

     लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सेक्टर पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी यशपाल सिंह मीणा द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में किया गया।

 जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा ने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी मतदान की पूरी प्रक्रिया को अच्छी तरह से सीख – समझ लें। आधी -अधूरी जानकारी के साथ फील्ड में न जाएं। मतदान प्रक्रिया को बारीकी से समझे तथा अपने दायित्व पर ध्यान दें। सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम भौतिक सुविधा का निरीक्षण स्वयं करते हुए उसे दुरस्त करवा दें। प्रखंड विकास पदाधिकारी /अंचलाधिकारी के साथ सभी बूथ पर भ्रमण कर लेने का निर्देश दिया गया। 

 उन्होंने आगे कहा कि हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 70% मतदान का लक्ष्य रखा है | लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं तथा पेयजल.,शेड, रोशनी, व्हील चेयर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा बीएलओ के साथ बैठक करने , मतदाताओं से मिलने और उन्हें मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया। 

नगर क्षेत्र में मतदान पर्ची वितरण का कार्य कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अपने स्तर से करवाएं तथा प्रत्येक वोटर तक मतदान पर्ची ससमय पहुंच जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में बीएलओ के साथ बैठक कर ससमय मतदाता पर्ची वितरण करवाना सुनिश्चित करें। 

बैठक में एडीएम, एडीएम (आपदा), उप निर्वाचन पदाधिकारी, हाजीपुर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी , वरीय पदाधिकारी और सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे।

संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह

Related posts

Leave a Comment