मतदान के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर जिले सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता

हिन्द न्यूज़, बिहार

        वैशाली जिला अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं का मतदान प्रतिशत को निर्धारित लक्ष्य सुनिश्चित करने हेतु जिले के सभी प्रखंडों में बी.एल.ओ. एवं बी.ए.जी. के साथ बैठक का आयोजन किया गया | इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ, सेक्टर पदाधिकारियो,सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो एवं कर्मियों ने भाग लिया | बैठक के दौरान उपस्थित सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं बी ए जी के सदस्यों से मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने का संदेश दिया गया | इसी क्रम में उप विकास आयुक्त वैशाली ने पटेढ़ी बेलसर, एवं वैशाली प्रखंड अंतर्गत आयोजित बैठक में भाग लिया | उप विकास आयुक्त महोदय ने उपस्थित सभी पदाधिकारियो एवं बी ए जी के सदस्यों से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके | जीविका के द्वारा गोरौल, भगवानपुर एवं वैशाली प्रखंड अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

इस कार्यक्रम में जीविका दीदियो एवं आम जनों ने भाग लिया | उपस्थित सभी लोगों से मतदान करने एवं अपने परिवार के सभी मतदाताओं, आसपास के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने का संदेश दिया | जीविका दीदियो ने घर-घर जाकर भी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की | चेहराकला, जंदाहा, पातेपुर, पटेढ़ी बेलसर एवं वैशाली प्रखंड में भी आईसीडीएस की सेविकाओ, जीविका दीदियो, प्रखंड स्तरीय कर्मियों, सेक्टर पदाधिकरियो ने घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया | बुनियाद केन्द्र बिदुपुर,महनार एवं पातेपुर द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने हेतु बुनियाद केन्द्र के कर्मियों ने घर-घर जागरुकता अभियान चलाया। गृह भ्रमण के दौरान घर पर उपस्थित सभी मतदाताओं से लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं आस- पास के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की।

संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार

Related posts

Leave a Comment