हिन्द न्यूज़, बिहार
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा मध निषेध एवं निबंधन विभाग बिहार के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति मैराथन, वैशाली के एफसीलिए 23 नवंबर 2023 को जिला प्रशासन वैशाली के सौजन्य से नशा मुक्ति मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता 16 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर पुरुष /महिला 10 किलोमीटर और 16 वर्ष से नीचे पुरुष/ महिला 5 किलोमीटर की प्रतियोगिता आयोजित हूई । प्रतियोगिता का शुभारंभ अक्षयवटराय स्टेडियम, समाहरणालय हाजीपुर में की गई। नशा मुक्ति मैराथन प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा, वैशाली ने रवाना किया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता वैशाली, उप विकास आयुक्त वैशाली, जिला उत्पाद अधीक्षक वैशाली, जिला खेल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता, वैशाली, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वैशाली मौजूद रहे। 16 वर्ष आयु से कम प्रतिभागियों के लिए 5 किलोमीटर बिहार इलेक्ट्रिक पावर हाउस, दिग्घी तथा 16 वर्ष आयु वर्ग से अधिक प्रतिभागियों के लिए पक्का इंडा सेन्दुआरी फिनिश पॉइंट पर 10 महिला तथा 10 पुरुष प्रतिभागी चयनित किए गए, जिन्हें जिला उत्पाद अधीक्षक वैशाली, जिला खेल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता वैशाली, अंचलाधिकारी हाजीपुर एवं जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने मेड्ल पहनकर पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण समारोह में मंच का संचालन उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया।
16 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में अनामिका कुमारी प्रथम, दीपिका राज द्वितीय, मुस्कान कुमारी तृतीय तथा पूजा कुमारी, ज्योति कुमारी, सुहानी कुमारी, रानी कुमारी, नीतू कुमारी, रेणु कुमारी एवं संगीता कुमारी, पुरुष वर्ग में प्रथम राजन कुमार, द्वितीय रवि भूषण कुमार, तृतीय रवि कुमार तथा राजेश कुमार, ज्वाला कुमार, सचिन कुमार, राजीव कुमार एम, अभिनाश कुमार सिंह, सरोज प्रभाकर तथा अभिषेक शर्मा चयनित किए गए, जिन्हें पुरस्कृत किया गया। 16 वर्ष से कम आयु वर्ग में श्रुति कुमारी प्रथम, चांदनी कुमारी द्वितीय, सपना कुमारी तृतीय तथा सोनाली कुमारी, प्रीति कुमारी, निधि कुमारी, निकिता कुमारी, दीपा कुमारी, जूही कुमारी, अंशु कुमारी एवं पुरुष वर्ग में नीरज कुमार प्रथम, अमरजीत कुमार द्वितीय, सूरज कुमार तृतीय तथा अभिनेश कुमार, प्रभु कुमार , आर्यन राय अभिषेक कुमार, गगन कुमार, सौरभ कुमार एवं अभय कुमार चयनित किए गए। सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव ,प्रवीण कुमार, धीरज कुमार वर्मा, सुबोध कुमार चौधरी, मोहम्मद कलीम आरफी, मथुरा प्रसाद, अमित कुमार सिंह, मधु रानी, राजन कुमार, अर्चना कुमारी, सुनील कुमार झा, सुशील कुमार, कार्यालय प्रभारी मुकेश कुमार एवं दुर्गेश नंदन की अहम भूमिका रही।
संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार