हिन्द न्यूज, बिहार
महाबोधि डिजिटल लाइब्रेरी समग्र आधुनिक अध्ययन तकनीक एवम सुविधाओं से संपन्न अध्ययन लाइब्रेरी का शुभारंभ बाईपास रोड घुघरी टांड़ इन फ्रंट ऑफ एस बी आई बैंक गया में एक छोटे से उम्र के विद्यार्थी योगेंद्र कुमार और नरेंद्र कुमार कुमार ने किया। वातानुकूलित इस लाइब्रेरी में 200 से अधिक विद्यार्थियों के बैठ कर अध्ययन करने की बेहद आरामदायक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। संचालक योगेंद्र कुमार और नागेंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हर लाइब्रेरी के अपेक्षा शांति माहौल, अध्ययन लाइब्रेरी में फास्ट स्पीड इंटरनेट वाईफाई, सीसीटीवी कैमरे, आरामदायक कुर्सियां, बैठने का खुला स्थान, प्रत्येक केबिन में लैपटॉप व मोबाइल चार्जर, करंट अफेयर से संबंधित सभी पत्रिकाएं, समाचार पत्र, उपयोगी पुस्तकें, फिल्टर्ड पेयजल, छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग- अलग टॉयलेट्स, इनवर्टर, रिफ्रेशमेंट केबिन, प्रिंटर, बुक बैंक, एंप्लॉयमेंट नोटिस बोर्ड सहित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए टेस्ट सीरीज,सहित गरीब बच्चों के लिए कम से कम राशि में अच्छी सुविधा के साथ तमाम व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेगी। इसलिए एक बार दिल्ली और कोटा जैसा माहौल पाना है तो महाबोधि डिजिटल लाइब्रेरी में आए और नामांकन करा कर हर लाइब्रेरी के अपेक्षा अच्छी से अच्छी सुविधा प्राप्त करें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं