हिन्द न्यूज़, दीव
उल्लेखनीय है कि भारत के माननीय उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण एवं दीव के तीन दिवसीय दौरे पर हैं । इस दौरे के तीसरे चरण में दिनांक 21/09/2024 को अपराह्न में माननीय उपराष्ट्रपति महोदय का सपरिवार दीव शुभागमन हुआ । उनके साथ संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण एवं दीव के माननीय प्रशासक प्रफुल पटेल जी भी दीव पधारे । ज्ञात हो कि संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण एवं दीव में माननीय उप राष्ट्रपति जी का यह प्रथम दौरा है ।
इस दौरान दीव एयरपोर्ट पर आगमन के पश्चात संघ प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों के द्वारा माननीय उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी का गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया । तत्पश्चात माननीय उपराष्ट्रपति महोदय माननीय प्रशासक प्रफुल पटेल जी के साथ दीव के जलंधर सर्किट हाउस पधारे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उनका हार्दिक स्वागत किया गया ।
इसके उपरांत माननीय उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महोदय ने माननीय प्रशासक प्रफुल पटेल जी के साथ स्थानीय पंचायतों तथा नगरपालिका परिषद के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की और दीव के विकास संबंधी बिदुओं पर चर्चा की ।
तदुपरांत उपराष्ट्रपति महोदय खुकरी मेमोरियल गए जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी । उसके बाद माननीय उपराष्ट्रपति जी ने खुकरी वेसल एवं दीव किले का दौरा किया ।
ध्यातव्य है कि माननीय उपराष्ट्रपति जी दिनांक 22/09/024 को दीव की कुछ महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे ।
संवाददाता : विजयलक्ष्मी पंड्या, दीव