वैशाली जिलाधिकारी जिले के विभिन्न अंचलों जन समस्यायों की सुनवाई करते हुए

हिन्द न्यूज़, बिहार 

     साक्षात्कार कार्यक्रम वैशाली जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा ने अपने कक्ष में जिले के विभिन्न अंचलों जन समस्यायों की सुनवाई करते हुए । उनकी समस्याओं का निष्पादन जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा ने किया।इस कार्यक्रम में कुल 66 जन समस्यायों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा ने आवेदन से संबंधित अंचल पदाधिकारियों को मोबाइल से सम्पर्क स्थापित करते हुए जानकारी एवं जांचोंपरांत समस्या का निष्पादन किया गया है। इसके लिए जिला जन शिकायत कोषांग का गठन किया गया है। इसके साथ ही जन शिकायत कोषांग से संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। लालगंज प्रखंड के घटारोपुरानी पहेठिया के उर्मिला देवी पति अर्जुन पासवान द्वारा कम्प्यूटराईजेशन के समय छूटे जमाबंदी को ऑनलाइन इंन्ट्री कराने की मांग की गई है। उन्होंने आगे कहा कि जिनका खरीदारी जमीन है । उन्होंने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2016 से 17 तक का रसीद कटा रखा है।पर मेरे जमाबंदी ऑनलाइन पोर्टल पर नहीं है। उनके आवेदन को जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा ने लालगंज प्रखंड के अंचलाधिकारी के कार्यालय को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए भेज दिया गया है। हाजीपुर प्रखंड के छोटी युसुफपुर के रविन्द्र कुमार चौधरी पिता स्व रामनाथ चौधरी के द्वारा बताया गया है कि बिजली बिल गलत आने की शिकायत की गई है। उन्होंने बताया कि बिजली का मीटर बदला गया था ‌। मीटर का एमडी पर मेरा जनरेटर हो रहा था। जबकि मैं प्रति माह बिजली का बिल का नियमित रूप से भुगतान करते आ रहा हूं। इसके बाद भी जनवरी 2022 से गलत बिजली का बिल आने लगा है। जिसके सुधार के लिए संबंधित विभाग के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। पर आज तक बिल का निवारण नहीं हो सका। इस मामले में जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा ने संबंधित कार्यालय को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सुधार के लिए भेजा गया है। लालगंज प्रखंड के ग्राम के सोमतारा देवी पति जगदेव सहनी द्वारा आवास दिलाने की मांग की गई है ‌। उन्होंने बताया कि वे गरीब एवं असहाय महिला है। मेरे पति हमेशा बीमार रहते हैं। मैं मजदूरी कर जीवन यापन कर फुस की मकान में रहते आ रही हुं। उनके आवेदन को उप विकास आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। विदुपुर अंचल के चक सिकन्दर ग्राम के रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि उनकी पत्नी राजकीय प्राथमिक विद्यालय नीरपुरा राजापाकर में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थी। इसी दौरान 3 जनवरी 23 को मृत्यु हो गई थी। परन्तु सेवार्थ का भुगतान नहीं हो पाया है। उनके आवेदन को डीपीओ शिक्षा विभाग स्थापना हाजीपुर को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा गया है ‌। विदुपुर अंचल के नावानगर ग्राम की रुपम कुमारी ने बतायी कि 4 अगस्त 23 को राशनकार्ड के लिए आवेदन दिया था। परन्तु आज तक राशनकार्ड नहीं बन पाया है। जिसके कारण आज तक राशन समेत अन्य सरकारी लाभ से वंचित हुं। उनके द्वारा सहयोग करने की मांग की गई थी। उनके आवेदन को जिलाधिकारी द्वारा आपूर्ति विभाग को संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कारवाई के लिए भेजा गया है।जन साक्षात्कार कार्यक्रम में अपर समाहर्ता विनोद कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार

Related posts

Leave a Comment