हिन्द न्यूज़, बिहार
आसन्न लोकसभा आम चुनाव निर्वाचन 2024 को स्वच्छ निष्पक्ष सहभागितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिले में कुल 22 कोषांग का गठन किया गया है। गठित कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी के साथ जिला समाहरणालय के सभागार में शनिवार को बैठक आयोजित हुई है। जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा ने की है।
अध्यक्षीय संबोधन में जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा ने कहा कि सभी नोडल पदाधिकारी निर्वाचन कार्य को गंभीरता से लेते हुए ससमय कार्य को पूरा कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि सभी पदाधिकारी निर्वाचन संबंधित कार्य किये हुए हैं और अनुभवी भी हैं।पर प्रत्येक चुनाव नया चुनाव होता है। और नये तरीके से शुरुआत करनी होती है।
निर्वाचन आयोग से भी नये नये गाइड लाइन प्राप्त होते रहते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सभी कोषांग तत्काल प्रभाव से क्रियाशील होंगे। कोषांग से संबंधित फ़्लैश लगाकर कोषांग का नाम लिखना होगा।सभी नोडल पदाधिकारी कोषांग में प्रतिनियुक्त अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों के बीच कार्यों का बंटवारा कर सम्पादित किया जाय। सभी वरीय पदाधिकारी नियमित अंतराल पर कार्यों को अनुश्रवण करते रहेंगे। कोषांग के जरुरी सामाग्री की मांग स्पष्ट रूप से अधियाचना के साथ करते रहेंगे और सक्षम स्तर से अनुमोदन के उपरांत आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहेंगे।
गठित किये गये कोषांगों के कार्मिक कोषांग का वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता वैशाली को बनाया गया है। प्रशिक्षण कोषांग का नोडल पदाधिकारी जिला पंचायतीराज पदाधिकारी को बनाया गया है।
उसका कार्य स्थल जिला पंचायत कार्यालय में प्रकोष्ठ निर्धारित किया गया है। आदर्श आचार संहिता कोषांग वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता वैशाली तथा नोडल पदाधिकारी प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा को बनाया गया है। इसका कार्य स्थल जिला गोपनिय प्रशाखा रखा गया है।
इसके अतिरिक्त परिवहन कोषांग, सामग्री कोषांग, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग , फ्लाइंग स्क्वॉड , स्टैटिक सर्विलांस टीम, चुनाव पर्यवेक्षक, प्रोटोकॉल कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग , अर्धसैनिक बल कोषांग, मतपत्र/ बैलेट पेपर कोषांग , मीडिया कोषांग, विडियो ग्राफी सह बेव कास्टिंग कोषांग,स्वीप कोषांग, जिला कोमनिकेशन प्लान कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग, सिंगल विण्डो सिस्टम कोषांग, बोटर हेल्पलाइन शिकायत कोषांग तथा समाधान कोषांग तथा नाम निर्देशन कोषांग का गठन किया गया है।सभी कोषांग अपना ईमेल आईडी बना लेंगे।इसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को देंगे। कोषांगों का पत्राचार ईमेल के माध्यम से किया जायेगा। सभी नोडल पदाधिकारी प्रतिदिन ईमेल चेक करते रहेंगे। प्राप्त निर्देशों अनुपालन करते हुए सामाधान करते रहेंगे।
इस मौके पर अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त मो सम्श जावेद अंसारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला पीजीआरओ श्रीमती राखी केशरी, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर रामबाबु बैठा , अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री चन्द्ररिका अन्नी, वरीय कोषांग पदाधिकारी किशोर कामत, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी हरेन्द्र राम , जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो शाजिद,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी नीरज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी वेद नारायण सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार