आगामी 4अप्रैल से तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव होगा, जहां शांति कला और ज्ञान का महासंगम होगा 

हिन्द न्यूज, बिहार 

 वैशाली जिले में आगामी 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक वैशाली प्रखंड अंतर्गत अभिषेक पुष्करणी के निकट आयोजित होगा वैशाली महोत्सव

 –तीन दिनों तक नृत्य संगीत से गुलजार रहेगा वैशाली 

–बॉलीवुड सिंगर,सूफी,गजल, कव्वाली, कवि सम्मेलन और हास्य से लेकर स्थानीय कलाकारों की रहेगी धूम 

–मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य, ममता जोशी, साबरी ब्रदर्स,अमरदीप जयकर, अभिजीत आनंद, अभिनव आकर्ष के साथ स्थानीय कलाकार भी बिखेरेंगे चमक

— आयोजन स्थल पर लगाए जा रहे हैं 61 सरकारी प्रदर्शनी स्टॉल

— मीना बाजार सहित अन्य जिला के उत्पादों की लगेगी प्रदर्शनी

— कार्यक्रम स्थल सहित आसपास के क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जाएगी समुचित व्यवस्था –पेयजल के लिए वाटर एटीएम,वाटर टैंकर सहित आठ चापाकल लगाए जा रहे हैं

— 24 अस्थाई शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है 

–मुख्य पथ से अभिषेक पुष्करणी सरोवर तक लगाए जा रहे हैं सोलर स्ट्रीट लाइट 

–वैशाली प्रखंड स्थित सभी सरकारी भवनों की ब्लू लाइट से होगी सजावट 

–सुरक्षा के रहेंगे चाक-चौबंद व्यवस्था, दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की रहेगी प्रतिनियुक्ति –24 सीसीटीवी कैमरा से रहेगी चप्पे-चप्पे पर नजर

— महावीर जयंती के अवसर पर 4 अप्रैल के सुबह में पारंपरिक रूप से निकाली जाएगी शोभायात्रा 

–3:00 बजे से प्रारंभ होगा कलश पूजनोत्सव 

–संध्या 5:00 बजे दीप प्रज्वलन कर महोत्सव का होगा विधिवत उद्घाटन

    जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में वैशाली महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर बनाई गई सभी 20 समितियों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सभी संबंधित पदाधिकारियों को ससमय सभी कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया एवं कहा गया कि सभी चीजों को पदाधिकारी अच्छे से देख लें ताकि कहीं कोई कमी न रह जाए। महोत्सव का आयोजन इसकी गरिमा को देखते हुए उत्कृष्ट रूप से किया जाए। पदाधिकारी लगातार आयोजन स्थल का भ्रमण करें एवं सभी कार्यों को धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें।

  बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपरसमाहर्ता विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार सहित, जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीसीएलआर हाजीपुर, कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी वैशाली भी उपस्थित थे।

संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार

Related posts

Leave a Comment