बिहार लोहिया स्वच्छता के ठोस अवशिष्ट प्रावधान प्रसाधन इकाई जलालपुर वीरभान का उद्घाटन

हिन्द न्यूज़, बिहार

मुक्त होगा पंचायत :-

पंचायत के हर वार्ड गीले एवं सुखे कचरे के उठाव से लोहिया स्वच्छता अभियान के लिए अच्छी पहल की शुरुआत की गई। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने की ठोस अवशिष्ट प्रावधान प्रसाधन इकाई जलालपुर वीरभान में उद्घाटन किया गया है। जिससे वार्ड के हर घर के दरवाजे पर कचरे को रखने के लिए दो डस्टबीन दिया गया है। जिसे स्वच्छता कर्मी प्रति उठाव कर डब्लू पी इकाई पर ले जायेंगे। जिससे वार्ड के साथ पंचायत कचरा मुक्त हो जायेगा। उक्त बातें गणतंत्र दिवस के अवसर ठोस अवशिष्ट प्रावधान प्रसाधन इकाई के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन ने कहीं।

बी.सी.सीमा कुमारी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहीं कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत चेहराकलां प्रखंड के शाहपुर खुर्द पंचायत के वार्ड संख्या 2 ठोस अवशिष्ट प्रावधान प्रसाधन इकाई जलालपुर वीरभान की शुरुआत की गई है। स्वच्छता कर्मी द्वारा पंचायत के सभी वार्डों से गीला एवं सूखा कचरे को ठेला के माध्यम से ठोस अवशिष्ट प्रावधान प्रसाधन इकाई जलालपुर वीरभान तक लाया जायेगा।

 

मिली जानकारी के अनुसार चेहराकलां प्रखंड के शाहपुर खुर्द पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत योजना संख्या -03/2023-23, योजना कोड – Rs/20328000, प्राक्कलित राशि -7.47 लाख से ग्राम जलालपुर वीरभान के वार्ड संख्या 2 में नवनिर्मित ठोस अवशिष्ट प्रावधान प्रसाधन इकाई का विधिवत उद्घाटन बीडीओ कुमुद रंजन, स्थानीय मुखिया रिंकु देवी ने संयुक्त रूप से किया। इसके साथ ही कचरा की गाड़ी को बीडीओ एवं मुखिया समेत अन्य लोग ने संयुक्त रूप से कचरा उठाव के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी चेहराकलां अनुराधा कुमारी, बी.सी.सीमा कुमारी, पंचायत सचिव नागेन्द्र प्रसाद सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक अरुण कुमार, पंचायत रोजगार सेवक हेमंत कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष ब्रह्मदेव राय, मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष शंभुशरण राय, सरपंच यशोदा देवी, उप मुखिया कविता कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक अमोद कुमार, स्वच्छता ग्राही अरुण कुमार, अजय कुमार सिंह, कुंदन कुमार, अरविंद कुमार, गुड्डू कुमार, नरेश सहनी, मैनेजर सहनी, सुशील कुमार रनीश कुमार, आदर्श कुमार, धर्मेंद्र कुमार, महेश साह, शिक्षक संजय कुमार, संतोष कुमार, अर्जुन कुमार,सुधीर सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर स्वच्छता कर्मी में मुख्य रूप से उमेश पासवान, प्रमोद पासवान, रुदल राय, धर्मेंद्र साह, सुकेश राय, राजीव कुमार पासवान, कुमुद कुमार, नरेश पासवान, अमरनाथ पासवान, शिवजी पासवान, अजय पासवान आदि उपस्थित थे।

संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार

Related posts

Leave a Comment