हिन्द न्यूज़, दीव
दीव के सरकारीउच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुचरवाडा के परिसर में छात्रों में सामाजिक कौशल, बौद्धिक कौशल, नैतिक मूल्य, व्यक्तित्व विकास और चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास, खेलदिली की भावना के उद्देश्य के साथ वार्षिक खेलोत्सव – 2024 का भव्य आयोजन किया।
इस वार्षिक खेलोत्सव के प्रारंभ में विद्यालय के शारीरिक शिक्षा के शिक्षक जयंत बामणिया ने खेलोत्सव के उद्धाटक एवं विद्यालय के आचार्य आरीफ लाखावाला का बेच लगाकर स्वागत किया तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का शाब्दिक स्वागत करते हुए वरिष्ठ शिक्षक मनीष स्मार्ट ने छात्र जीवन में खेल का महत्व समझाते हुए कहा कि ‘पढ़ेंगे लिखेगे तो होंगे नवाब, खेलेंगे कूदेगे तो होंगे लाजवाब ।’ अब हमारे देश के युवा खेल के क्षेत्र में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके उज्जवल भविष्य संवार रहे हैं । स्वागत भाषण के बाद आचार्य आरीफ लाखावाला ने खेल ध्वज का आरोहण किया और विद्यार्थियों के विभिन्न गृप के द्वारा मार्चपास्ट की गयी। वार्षिक खेलोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों ने भारतीयम् करते हुए मानवचैइन बनाकर ट्रॉफी की आकृति बनाकर उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के सहायक अध्यापक नरेंद्र बामणिया और योगेश सोलंकी के द्वारा विद्यार्थियों के सहयोग से सुंदर लेझिम नृत्य प्रस्तुत किया गया । वार्षिक खेलोत्सव पर आचार्य आरीफ लाखावाला ने विद्यालय के युवा खिलाडिय़ों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई और खेलोत्सव के शुभारंभ होने की घोषणा की । आचार्य आरीफ लाखावाला के मार्गदर्शन में इस पूरे वार्षिक खेलोत्सव के सफल आयोजन और अमलीकरण में वरिष्ठ शिक्षक मनीष स्मार्ट, शारीरिक शिक्षा शिक्षक जयंत बामणिया, चित्रकला शिक्षक दिव्येश बारीया और सभी शैक्षिक एवं बिनशैक्षिक स्टाफ का सविशेष सहयोग रहा । समग्र खेलोत्सव का मंच संचालन राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत सु प्रतिभाबहन स्मार्ट नें किया ।
संवाददाता : विजयलक्ष्मी पंड्या, दीव