हिन्द न्यूज़, बिहार
विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। जिसमे जिला पदाधिकारी यशपाल सिंह मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय वैशाली जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी यशपाल सिंह मीणा और पुलिस अधीक्षक हरे किशोर राय द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी के मद्देनजर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष के साथ बैठक की गई। सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन सूची पुनरीक्षण के बाद से प्रत्येक शनिवार को बैठक किया गया है। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी थी। उन्होंने कहा कि आम जनों से दूरभाष के माध्यम से प्राप्त शिकायत, आई विसिल से प्राप्त शिकायत आती है तो जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित है।
प्रेस नोट निर्गत होते ही जिला में आदर्श आचार संहिता संबंधी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। वीटीआर 67.5 परसेंट के राष्ट्रीय औसत तक ले जाने के लिए जिले में ढेर सारी गतिविधियों की गई है और एक कैलेंडर ऑफ एक्टिविटीज तैयार किया गया है। उन्होंने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वैशाली लोकतंत्र की जननी है और वह भी अपने स्तर से लोगों को जागरूक और प्रेरित करने का प्रयास करें ।उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वह बीएलए की सूची शीघ्र उपलब्ध करा दें।
बैठक में बैठक में बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, सीपीआई एमएल, लोक जनशक्ति पार्टी आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ एसडीएम विनोद कुमार सिंह, एडीएम (आपदा) अरुण कुमार सिंह, डीडीसी शम्स जावेद अंसारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिन्हा, डीपीआरओ हरेंद्र राम, सभी अनुमंडल पदाधिकारी और सभी एआरओ मौजूद थे।
संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार