पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग से संबंधित आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन – अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह 

हिन्द न्यूज़, बिहार

वैशाली जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग से संबंधित एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का शुभारंभ अपर समाहर्ता-सह-प्रभारी जिला पदाधिकारीविनोद कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया ।

वैशाली जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अरविन्द कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि सांख्यिकी आँकड़ो का सरकार के नीति निर्धारण में काफी अधिक महत्व है। अतः आंकड़े को ससमय संग्रहण एवं प्रेषण आवश्यक है। विलम्ब से प्राप्त आंकड़े की महत्ता प्रायः समाप्त हो जाती है। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत फसल कटनी प्रयोग के संपादन हेतु प्रयोग किये जाने वाले App से सावधानीपूर्वक काम करने का निर्देश दिया गया। ताकि ससमय सही कृषि उत्पादन आंकड़े प्राप्त हो।

प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर श्रीमती कुमारी किरण सिन्हा, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी कार्यालय, वैशाली द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत फसल कटनी प्रयोग से संबंधित जानकारियों एवं इसके प्रयोग की विधि के संबंध में विस्तार पूर्वक प्रतिभागियों को बताया गया। उक्त प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला में सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं जिला सांख्यिकी कार्यालय के विभिन्न पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

अन्त में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा सधन्यवाद ज्ञापन के पश्चात प्रशिक्षण समाप्त की गई।

संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार

Related posts

Leave a Comment