जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई, संबंधित पदाधिकारियों दिया आवश्यक दिशा निर्देश – जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा

हिन्द न्यूज, बिहार

 वैशाली जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा द्वारा समाहरणालय कक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की आयोजित बैठक में तारा अंकित विंदुबार सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली बिक्रेतागण की गई है।

 आपूर्ति व्यवस्था में कहीं से भी शिकायत मिलने पर होगी कठोर कार्रवाई 

लालगंज से वायरल वीडियो पर जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी और एसडीओ हाजीपुर को दिया जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश 

सही वजन में अनाज डीलर तक पहुंचे इसके लिए पुख्ता व्यवस्था करने का दिया गया निर्देश-रैक पॉइंट से एफसीआई गोदाम, एफसीआई गोदाम से एसएफसी के गोदाम और एसएफसी के गोदाम से डीलर के यहां तक मजिस्ट्रेट के साथ होगा गाड़ियों का परिचालन और हर जगह कराई जाएगी वीडियोग्राफी

डीलर से सही मात्रा में अनाज की प्राप्ति कर लिया जाएगा प्रमाण पत्र

एमओ की जबाबदेही होगी कि सही वजन में डीलर तक अनाज पहुँचे

घाटोली की समस्या नहीं रहे इस पर भी जिलाधिकारी ने स्पष्ट दिया निर्देश-घटतौली की शिकायत मिलने पर की जाएगी कठोर कार्रवाई

 सभी एमओ को निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए दुकानों की जांच का दिया गया निर्देश- जांच के समय वीडियो ग्राफी,फोटोग्राफी और आम लाभुकों का बयान लेना होगा

जांच के चौबीस घंटे के अंदर एसडीओ को देना होगा जांच प्रतिवेदन 

अभी जिला भर में सभी पंचायत में हो रही है जनसंवाद कार्यक्रम, जनसंवाद में आपूर्ति संबंधी शिकायत मिलने पर होगी कठोर कार्रवाई।

  * वैशाली के अमृतपुर में हुए जनसंवाद के कार्यक्रम में आम जन द्वारा बताया गया कि यहां डीलर के द्वारा घर-घर घूम कर पॉस मशीन पर अंगूठा लगा लिया जाता है इस पर आज जिलाधिकारी के द्वारा बैठक में ही वैशाली एमओ से पूछताछ की गई और स्पष्टीकरण करते हुए उनका वेतन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है

* सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान सुबह 7:00 बजे खुलता है–सुबह के 7:00 बजे से ही जिला के तीनों एसडीओ अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी एममो से करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग

* वीसी के दौरान सभी एमओ किसी न किसी डीलर के दुकान पर से जुड़ेंगे,इसके पश्चात 8:00 बजे वीसी से जुड़ेंगे सहायक गोदाम प्रबंधक , वीसी के दौरान सभी पदाधिकारी अपना मोबाइल लोकेशन पर रखेंगे ताकि पता चल सके कि उनकी उपस्थिति कहां है

* दुकानदार के विरुद्ध हुई कार्रवाई पर अगर दुकान का लाइसेंस रद्द किया जाता है तो उस दुकान का टैगिंग का जो प्रस्ताव एममो एसडीओ को देंगे एसडीओ के द्वारा भौतिक सत्यापन करने के पश्चात ही उसका टैगिंग करना होगा

जिला स्तरीय पदाधिकारी की टीम बनाकर जिला स्तरीय धावा दल का किया जाएगा गठन और समय-समय पर आपूर्ति व्यवस्था की कराई जाएगी भौतिक जांच

सभी पदाधिकारी से एक माह में की गई जांच और जांच प्रतिवेदन के संबंध में ली गई जानकारी

एसएफसी प्रबंधक के द्वारा बताया गया की सितंबर माह का शत प्रतिशत खाद्यान्न सभी डीलर तक पहुंचा दी गई है।

प्राप्त अनियमितता के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिक के विषय में जिलाधिकारी के द्वारा सभी एसडीओ को निर्देश दिया गया कि सभी प्राथमिकी का स्टेटस निकाले और उस पर अभी तक की गई कार्रवाई की समीक्षा करें।

संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार 

Related posts

Leave a Comment