राष्ट्राय स्वाहा, इदं राष्ट्राय इदं न मम:

हिन्द न्यूज़, दिल्ली

   ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ की स्थापना के गौरवशाली 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयंसेवकों के अद्वितीय योगदान को समर्पित डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी किया।

     वर्ष-1925 में विजयादशमी के पावन अवसर पर परम पूज्य डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी ने ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ की स्थापना कर हमारे स्वाभिमान, आत्म-सम्मान और गौरव को पुनर्जागृत करने का प्रणम्य कार्य किया था।

Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) की 100 वर्ष की यह एक यात्रा नहीं, बल्कि राष्ट्र की चेतना का शताब्दी पर्व है। अखण्ड भारत निर्माण के दिव्य ध्येय और ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से जोड़ता यह संगठन असंख्य स्वयंसेवकों समेत प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस शुभ अवसर पर सभी स्वयंसेवकों को हार्दिक बधाई।

Related posts

Leave a Comment