स्‍वच्‍छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत स्‍वच्‍छता की शपथ 

हिन्द न्यूज़‍ दीव

      उल्‍लेखनीय है कि दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण एवं दीव के माननीय प्रशासक श्री प्रफुल पटेल जी के कुशल मार्गदर्शन में संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण एवं दीव में स्‍वच्‍छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत 17 सितंबर, 2024 से 2 अक्‍तूबर, 2024 तक स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है और इसके तहत संघ प्रदेश में विविध जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । इस वर्ष स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान का थीम है- स्‍वभाव स्‍वच्‍छता, संस्‍कार स्‍वच्‍छता । 

     इस क्रम में दीव में दिनांक 30/09/2024 को वणांकबारा ग्राम पंचायत सरपंच, जिला पंचायत सदस्‍यगण, पंचायत सदस्‍यों तथा वणांकबारा सरकारी माध्‍यमिक विद्यालय (कन्‍या) के कर्मचारियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा स्‍वच्‍छता की शपथ ली गई । 

     स्‍वभाव स्‍वच्‍छता, संस्‍कार स्‍वच्‍छता विषय के साथ स्वछता ही सेवा 2024 अभियान का लक्ष्‍य दीव के ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍वच्‍छता के प्रति व्‍यापक जागरूकता फैलाना एवं लोगों को इसे जीवन के अभिन्‍न स्‍वभाव एवं संस्‍कार के रूप में आत्‍मसात करने हेतु प्रेरित व जागरूक करना है ।

संवाददाता : विजयलक्ष्मी पंड्या, दीव

Related posts

Leave a Comment