ईद-उल-जोहा (बकरीद) को लेकर 184 स्थलों पर हुई दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

हिन्द न्यूज़, बिहार

    वैशाली जिले बकरीद में विधि व्यवस्था संधारण को देकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी करते हुए 184 स्थानों पर दंडाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी और भारी संख्या में फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इसके अलावा एसडीएम के स्तर से भी जरूरत के अनुसार मजिस्ट्रेट और फोर्स का डिप्लॉयमेंट किया जाएगा।

आदेश में बकरीद के अवसर पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने को कहा गया है।

 उक्त पर्व के अवसर पर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तथा अफवाह फैलाने वाले तत्वों, संस्थाओं, असामाजिक तत्वों एवं गुण्डा तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने हेतु निदेशित किया गया।

डीजे बजाने पर पूर्णतः रोक लगाया गया है। संबंधित थानाध्यक्ष को यह जिम्मेदारी दिया गया है कि वे डीजे जब्त करते हुए संचालक के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई करेंगें।

सभी स्थानीय थानाध्यक्ष एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी को निर्देश दिया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किसी भी योजनाओं के पूर्व आसूचना एकत्र करते हुए, उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे। 

आदेश में कहा है कि ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर सभी प्रकार के अवकाश अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है।

   सभी थानाध्यक्ष एवं ओ.पी. अध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों की सूची पूर्व से ही तैयार कर लेने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर उनके विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके। 

 सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल तथा लाठी बल की प्रतिनियुक्ति सामान्यतः 16 जून से 19 जून 2024 तक रहेगा।

   जिन स्थानों पर जिला स्तर से बल की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है, वहाँ पर थानाध्यक्ष, ओ.पी. अध्यक्ष अपने-अपने थाना से चौकीदार/दफादार की प्रतिनियुक्ति करेंगे तथा स्वयं भ्रमणशील रहकर गश्ती करेंगे, ताकि किसी प्रकार की विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके। 

   ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर वैशाली समाहरणालय परिसर में 16 जून से 19 जून 2024 तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या – 06224-260220 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता, आपदा रहेंगे। 

    उक्त त्योहार के अवसर पर सभी संबंधित पदाधिकारी वैसे स्थान जहाँ बकरीद पर्व का सामूहिक नमाज अदा किया जायेगा, वहाँ विशेष निगरानी रखेंगे, ताकि शरारती तत्वों द्वारा खासकर ईदगाह एवं मस्जिद तक आने जाने वाले रास्तों में किसी प्रकार की बात को लेकर तनाव उत्पन्न करने की कोशिश नहीं कर सके।

  सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी, थानाध्यक्ष को हिदायत दिया गया है कि उक्त त्योहार के अवसर पर अपनी-अपनी ड्यूटी पूरी मुश्तैदी, चुस्ती एवं सतर्कता के साथ करेंगे तथा साम्प्रदायिक दृष्टिकोण को देखते हुए अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी के साथ निभायेंगे, लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

  सभी प्रखंडों के सेक्टर पदाधिकारी को अपने-अपने प्रभार के प्रखण्ड में उक्त पर्व को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष से सम्पर्क स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण संपन्न कराएंगे। अगर किसी भी तनाव/घटना होने की सूचना मिलते ही स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करेंगे।

 बकरीद पर्व के अवसर पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र अन्तर्गत विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा अपने दिशा-निर्देशन में प्रतिनियुक्ति करते हुए सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था बनाए रखते हुए पर्व को सौहार्द्रपूर्ण एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

शनिवार को हुए जॉइंट ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी से कहा कि वे ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से निभाएं और चिन्हित स्थल पर समय पर पहुंचे।किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी गोपनीय सूचना को उनके वॉट्सएप पर भेजें, तुरत कार्रवाई की जाएगी।

ब्रीफिंग में प्रभारी जिला पदाधिकारी सह एडीएम श्री विनोद कुमार सिंह के साथ डीडीसी मो. शम्स जावेद अंसारी, एडीएम (आपदा) अरुण कुमार सिंह, सभी अनुमंडलों के एसडीएम, एसडीपीओ, सभी प्रखंडों के, बीडीओ, सभी अंचलों के अंचलाधिकारी सभी थाना अध्यक्ष मौजूद थे।

संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहाર


Advt.

Related posts

Leave a Comment