लोकसभा आम चुनाव 2024 शत प्रतिशत मतदान में भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान – अपर समाहर्ता बिनोद कुमार सिंह 

हिन्द न्यूज़, बिहार  

       वैशाली जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिला पदाधिकारी यशपाल सिंह मीणा के निर्देश पर शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत हाजीपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु घर-घर जागरूकता अभियान चलाया गया । इस अभियान में अपर समाहर्ता बिनोद कुमार सिंह ने गृह भ्रमण किया। गृह भ्रमण के दौरान हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर,विद्यालय के शिक्षकों, जीविका दिदियों एवं आम जनों से मुलाकात की । जिले के पदाधिकारियों को अपने दरवाजे पर देखकर आम जनों में काफी उत्साह दिखा। अपर समाहर्ता बिनोद कुमार सिंह द्वारा लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में आम जनों को बताया गया। उनसे अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। उपस्थित सभी आम जनों ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। 

इसी दौरान जंदाहा प्रखंड के लोमा पंचायत में भी कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों के क्षेत्र में मतदाता जागरूकता का अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान अंतर्गत घर घर जाकर आम जनों से मुलाकात कर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। आईसीडीएस के द्वारा सभी परियोजना अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिले के भगवानपुर, जंदाहा, राजापाकर, बिदुपुर, देसरी एवं हाजीपुर प्रखंड के सुल्तानपुर पंचायत के कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों के क्षेत्र अंतर्गत घर-घर जाकर मतदाताओं से बातचीत कर उन्हें मतदान हेतु प्रेरित किया । सेविकाओं द्वारा रंगोली, स्लोगन, पेंटिंग एवं विभिन्न प्रकार के जागरूकता संबंधी पोस्टर के माध्यम से भी मतदाताओ से लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान हेतु अपील की गई।

संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार  ‌

Related posts

Leave a Comment