गया के गांधी मैदान में बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ का एक दिवसीय धरना

हिन्द न्यूज़, बिहार

बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ जिला इकाई गया की ओर से 11 सूत्री मांगों को लेकर समाहर्ता गया के समक्ष एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन किया गया, इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता रामानंद सागर शिरकत लिए इस धरना प्रदर्शन का अध्यक्षता गणेश मिश्रा तथा मंच संचालक अशोक कुमार मंडल के द्वारा किया गया, सभा को संबोधित करते हुए गणेश मिश्रा ने कहा कि ग्राम रक्षा दल पंचायती राज एक्ट चंद्रिका संख्या 33 के अनुसार हम सरकारी संगठन हैं सरकार नई नई नियुक्ति की लेकिन ग्राम रक्षा दल को उपेक्षित किया गया राज सरकार ने 15/11/2015 को 10080 लेटर के अनुसार पंचायत में प्रशिक्षण कराकर प्रमाण पत्र निर्गत करने को कहा था लेकिन वह वादा पूरा नहीं किया बजट सत्र के दौरान बिहार सरकार के 12 विधायकों ने सरकार से ग्राम दल का सवाल उठाया था इसका जवाब सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने दिया और रंग के शिष्टमंडल से वार्ता का आश्वासन भी दिया था लेकिन सरकार अभी तक वार्ता करने में सक्षम नहीं है और वार्ता करने से मुकर रही है प्रदेश सहायक के महामंत्री सह गया जिला अध्यक्ष गणेश मिश्रा का कहना है कि अगर सरकार बादशाह नहीं किया तो हम पटना की धरती पर करो या मरो का चक्का जाम करेंगे प्रदेश प्रवक्ता रामानंद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी मांगों को पूरा किया जाए इस धरना प्रदर्शन में रामबली यादव जहानाबाद, शैलेश कुमार सोनू अरवल, मनोज कुमार पांडे नवादा, गुड़िया देवी, धर्मेंद्र कुमार , प्रमिला देवी, नवीन पांडे, गौरी शंकर, माला देवी, इत्यादि लोग शामिल रहे

Related posts

Leave a Comment