जिला पदाधिकारी गया के द्वारा आपूर्ति विभाग की मासिक बैठक हुआ संपन्न

हिन्द न्यूज, बिहार

गया, 28 मार्च 2023, जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग गया की मासिक समीक्षा बैठक की गई। जिला पदाधिकारी ने टनकुप्पा, वजीरगंज, मोहरा, बथानी, अतरी, खिजरसराय, बाराचट्टी, परैया एवं बेला में विगत तीन-चार महीनों से अनाज वितरण में सुधार नहीं हुआ है, जिला पदाधिकारी ने इन प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा एमओ को निर्देश दिया कि राशन कार्ड धारी को नियमित तौर पर इस माह से राशन वितरण करवाना सुनिश्चित कराएंगे साथ ही उन्होंने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को सख्त हिदायत दिया कि वितरण में कमी क्यों हो रहा है, इसकी विस्तृत जांच स्वयं करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध करावे।  पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि एम०ओ० के स्तर से जन वितरण प्रणाली दुकानों का गहन निरीक्षण कराते हुए, निरीक्षण प्रतिवेदन तथा फोटोग्राफ्स जिला आपूर्ति शाखा को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें तथा जो सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा जांच प्रतिवेदन तथा फोटोग्राफ उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, उनका वेतन पर रोक लगा दी जाएगी। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा विभिन्न जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच उपरांत निरीक्षण प्रतिवेदन में कमी वाले जन वितरण दुकानों पर कठोर कार्रवाई करे एवं लाइसेंस रदद् करने की करवाई करे। जिला पदाधिकारी ने जीएम एसएफ़सी को निर्देश दिया कि अरवा एवं उसना चावल वितरण का समीक्षा करते हुए उसी अनुरूप में अरवा चावल एवं उसना चावल का डिस्पैच पूरी पारदर्शिता से करवाएं। समीक्षा बैठक में बताया गया कि शेरघाटी अनुमंडल में राशन कार्ड काफी अधिक संख्या में लंबित है। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी को निर्देश दिया कि नियमानुसार जांच कर लंबित राशन कार्ड के आवेदनों को तेजी से डिस्पोजल करवाना सुनिश्चित करें। अंत में जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी सप्लाई स्पेक्टर को सख्त निर्देश दिया कि राशन कार्ड बनाने में किसी बिचौलिया की सूचना मिलने पर संबंधित बिचौलियों पर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई करें। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी एमओ उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment