साइबर क्राइम से बचना है तो मोबाइल प्रलोभन से दूरी बनाये : राम लखन पंडित।

हिन्द न्यूज, बिहार

बाराचट्टी (गया) साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित के द्वारा अति नक्सल प्रभावित इलाका मनफर गांव के अम्बेडकर आवासीय विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया।थानाध्यक्ष हर जगह बैठक कर आम जन को सावधान कर रहे है।साइबर अपराधी अपराध करने के नए नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन जागरुकता से ही साइबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं।बाराचट्टी पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस ने एडवाजरी जारी की है।थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि आज इन्टरनेट की दुनिया में हर व्यक्ति कम्प्यूटर व मोबाइल से जुड़ा है। आमजन को साइबर अपराधों से बचने के लिए सचेत रहना होगा। साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। साइबर अपराधी अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे है जिनके प्रति बेहद सजग रहने की जरूरत है। न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी,ओटीपी,एटीम कार्ड न0 मांगकर,लाखो का इनाम बोलकर,आदि,क्यू आर कोड मांगकर बनाया जाता है ठगी का शिकार।साइबर अपराधी फेसबुक, इंस्टाग्राम या किसी अन्य माध्यम से आपको ठगने के लिए शातिर आए दिन नए-नए हथकंडे अपनाते हैं। थानाध्यक्ष ने अपने एक दोस्त की कहानी सुनाते हुए कहा कि साइबर अपराधी लड़कियों के नाम से व्हटसएप्प व फेसबुक पर अपनी आईडी से फ्रैंड बनाकर चैटिंग करना शुरू कर देते हैं। साइबर ठग दोस्ती करने के बाद रात के समय उनके पास फेसबुक मैसेंजर या व्हटसअप पर विडियो काल करके न्यूड वीडियो बना लेते हैं। वह अपने फोन में स्क्रीन रिकॉर्डर आन करके युवकों की वीडियो रिकार्ड कर लेते हैं। इस प्रकार साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों के पास वीडियो कॉल करके न्यूड वीडियो वायरल करने के धमकी देकर रुपयों की मांग करके पैसे ठग लेते हैं। आमजन से अपील है कि किसी भी अज्ञात नम्बर से आई आडियो,वीडियो व्यटसएप काल को रिसीव ना करें।

क्यू आर कोड के बारे बताते हुए कहा कि हमारे थाना में एक ऐसा ही केस आया जिसमे कोई व्यक्ति ने सीमेंट व्यवसाई को फोन करके 300 बोरे सीमेंट की खरीद की बात करके उसे ऑफिस में बुलाया और फोन आने पर बोला कि मैं अभी ऑफिस में व्यस्त हूँ मैं एक क्यू आर कोड आपको भेजता हूँ आप उसे असेप्ट कीजियेगा जैसे ही वह व्यापारी क्यू आर कोड असेप्ट किया उसके खाते से 25 हजार रुपया कट गया,फिर व्यापारी के फोन करने पर बोला वह कंपनी का रूल है आपका पैसा आपको फिर वापस मिल जाएगा, मैं एक और क्यू आर कोड भेज रहा हूं उसे असेप्ट करे फिर क्या 25 हजार फिर खाते से कट गया।जब उस न0 का जाँच किया गया तो वह न0 पंजाब का मिला।इसलिए आप सब आम जनता से अपील है कि मोबाइल प्रलोभन से दूरी बनाये।आमजन से अपील है कि इस तरह के फ्राड से बचने के लिए हमेशा सावधान रहें।आगे उन्होंने बताया कि आजकल एक नया स्कैम सामने आया है। साइबर ठग आपके पास आएगा और कहेगा की उसका फोन घर पर रह गया है और उसे अपने भाई या घर पर फ़ोन करना है। जब आप उसे अपना फोन देंगे तो वह फोन करके स्कैमर आपको फोन वापस देगा और मदद के लिए धन्यवाद करेगा। कुछ समय बाद आपको पता चलेगा की आपके खाते से पैसा निकलने शुरू हो गए है।कॉल फॉरवर्डिंग के जरिये इसमें आपके जितने भी ओटीपी जो कॉल के माध्यम से आपको बताये जाते है उनका प्रयोग करके स्कैमर आपके पैसे निकाल सकता है। इस स्कैम से बचने के लिए अपने हाथो से खुद नंबर मिलाकर देना चाहिए। साइबर अपराधियों द्वारा किसी व्यक्ति के पते पर कोरियर के जरिए एक पार्सल भेजा जाता है जो उसने कभी ऑर्डर ही नहीं किया होता। जाहिर है कि वह ऑर्डर रिसीव करने से मना कर देगा। फिर डिलिवरी बॉय उस पार्सल भेजने वाले को फोन लगाएगा जिसका नंबर ‘कस्‍टमर केयर’ के रूप में लेबल पर दिया होगा। उस व्यक्ति की फोन पर बात कराई जाएगी और उसे समझाया जाएगा कि अगर ऑर्डर उसने नहीं किया तो कैंसिल करा सकता है। बस इसके लिए मोबाइल पर आया ओटीपी बताना होगा। पीछा छुड़ाने के लिए शिकार जल्‍दबाजी में ओटीपी बता देता है और यहीं पर चूक हो जाती है। कॉल पर ओटीपी मिलते ही दूसरी ओर बैठे ठग व्यक्ति का बैंक खाता खाली कर देते हैं। हमे ऐसे ठगो से सतर्क रहना है।इस मौके पर बुमेर पंचायत के मुखिया ने भी मौजूद ग्राम वासियो को संबोधित करते हुए कहा कि पहले के समय मे अलग तरह की चोरी होती थी पर आज के समय मे लोग मोबाइल,कम्प्यूटर से सायबर क्राइम कर रहे है।इसलिये आप लोंगो से अनुरोध है कि आप ऐसे क्राइम से बचे।इस मौके पर सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ,अम्बेडकर आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक जग नारायण राम मनफर,सहायक शिक्षक संतोष जी,सभी वार्ड के वार्ड सदस्य,सरपंच,क्लास 9 एवं 10 के बच्चे सहित आम ग्रामीण जनता मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment