कुशलगढ़,
74वा स्वतंत्रता दिवस कुशलगढ़ के चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में उपखंड अधिकारी विजयेश पंड्या ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज । इस अवसर पर विजयेश पंड्या ने कहा कि कॉरोना कि वैश्विक महामारी को देखते हुए सभी कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं लोगों को सतर्कता और सावधानी बरतनी चाहिए।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा जोशी ने कहा कि खेल स्टेडियम बच्चों के बिना सुना दिखाई दे रहा है लेकिन इस महामारी के कारण इस बार सिर्फ ध्वजारोहण कार्यक्रम किया जा रहा है इस अवसर पर मध्य प्रदे श के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता महेश जोशी, उप पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह शक्तावत तहसीलदार प्रवीण मीणा,बीडिओ पप्पू लाल मीणा, नायब तहसीलदार मेरावत, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभुलाल नायक, नपा के ईओ ललित सिंह राठौड़, राउमावि प्रधानाध्यापक भीमजी सुरावत, राउमावि बालिका के प्रधााध्यापक राकेश कुलदीप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी उज्जैनिया,भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष जिला लीला पडियार, प्रतिपक्ष नेता नगरपालिका रजनीकांत खाबिया, पीसीसी सदस्य हसमुख लाल शेठ,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कोवालिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश बैरागी मुकेश अग्रवाल सहित सभी नपा के पार्षद,व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। आभार राउमावि बालिका के प्रधानाध्यापक राकेश कुलदीप ने किया।
उपखंड कार्यालय में एसडीएम विजयेश पंड्या, पंचायत समिति विकास अधिकारी पप्पूलाल मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा जोशी, हॉस्पिटल में डॉ मजहर हुसैन, उपकारागृह एसडीएम विजयेश पंड्या, सीनियर हायर सेकंडरी स्कूल बालक में प्रधााध्यापक भीमजी सुरावत व बालिका में प्रधााध्यापक राकेश कुलदीप,कांग्रेस कार्यालय ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कोवलिया,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शंभुलाल नायक,गांधी चौक में महात्मा गांधी संस्थान के एमपी के पूर्व मंत्री ओर कांग्रेस के दिग्गज नेता महेश जोशी ने ध्वजारोहण किया ।
रिपोर्ट : अरुण जोशी, कुशलगढ़