केरल में आयोजित 28वें कोच्चि अन्तर्राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव-2025 के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुईं

हिन्दन्यूज़, केरला

      प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल केरल में आयोजित 28वें कोच्चि अन्तर्राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव-2025 के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुईं जिसमें राष्ट्र के विविध भागों के विद्वानों एवं साहित्य रचनाकारों का समागम हुआ।

समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ0 सी. वी. आनंद बोस, केआईबीएफ के चेयरमैन के. वी. थॉमस व अन्य गणमान्यों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को प्रतिष्ठा प्रदान की।

पुस्तकों के माध्यम से विचारों का विस्तार, संस्कृति का संरक्षण तथा समाज में ज्ञान का प्रसार के उद्देश्य को वर्णित करते हुए राज्यपाल जी ने साहित्य जगत को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इस अवसर पर राज्यपाल जी ने पुस्तकों के विभिन्न स्टालों का अवलोकन भी किया। समारोह में केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल के उप सचिव फादर थॉमस थारायिल ने राज्यपाल महोदया को बाइबिल की प्रति भेंट की।

Related posts

Leave a Comment