हिन्द न्यूज़, बिहार
वैशाली जिले सरकार विकसित बिहार 2047 का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने जा रही है। देश की आजादी के सौ साल बाद 2047 में विकसित बिहार की संकल्पना को साकार करने के लिए राज्य के नागरिकों से फीडबैक और सुझाव लिया जा रहा है।
विजन डॉक्यूमेंट का उद्देश्य बिहार की नागरिकों की आकांक्षाओं और प्राथमिकताओं के अनुरूप वर्ष 2030, वर्ष 2035 और वर्ष 2047 तक के विकास की रणनीति तैयार करना है।
विजन डॉक्यूमेंट के लिए अधिक से अधिक फीडबैक प्राप्त करने हेतु आज समाहरणालय सभा कक्ष में प्रभारी जिला पदाधिकारी बिनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें उप विकास आयुक्त शम्स जावेद अंसारी के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रभारी जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस कार्य को बिपार्ड द्वारा कराया जा रहा है, जिसके वेबसाइट https://erd.bipard.co.in/citizen-survey/bihar-vision-documen पर जाकर नागरिकों द्वारा फीडबैक दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले जिला के सभी पदाधिकारी और कर्मी अपना फीडबैक दें। फिर अपने जानने वाले को भी इसकी जानकारी दें।
उप विकास आयुक्त ने बताया कि विकसित बिहार के लिए दस्तावेज तैयार करने के क्रम में नागरिकों की सलाह, मार्गदर्शन और बेस्ट प्रैक्टिसेज का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसका उद्देश्य राज्य को विकास के विभिन्न इंडिकेटर पर राष्ट्रीय औसत के अनुरूप लाना है।
सरकार द्वारा इसके लिए विभिन्न विभागों, जनप्रतिनिधियों, नगरिकों, सामाजिक संगठनों, निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों, विशेषज्ञों सहित विभिन्न हितधारकों से सुझाव लिया जा रहा है। बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी मौजूद रहे।
संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार